World Cup 2023: भारतीय टीम रोहित शर्मा को अगुवाई में विश्वकप खेलने मैदान में उतरी है. विश्वकप का ये मुकाबला भारत में हो रहा है. ऐसे में भारत के लिए यह एक प्लस पॉइंट माना जा रहा है. दरअसल पिछले कुछ विश्वकप मुकाबलों में मेजबान टीम ने ही विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है. पीछले साल ये मुकाबले इंग्लैंड में हुआ था और इंग्लैंड ने इस मुकाबले को अपने नाम किया था.
नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखे रोहित
Today, Captain Rohit Sharma practiced bowling in the nets. pic.twitter.com/6EMs3UXLym
— ROHIT TV™ (@rohittv_45) October 17, 2023
वहीं भारतीय टीम के घातक खिलाड़ी और नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी इस मुकाबले के लिए तैयार है. रोहित की अगुवाई में टीम पहले ही 3 मुकाबला जीत विश्वकप में अपनी बढ़त बना चुकी है. वहीं भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के साथ होना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट्स पर गेंदबाजी करते दिखाई दिए हैं. वहीं आपको बता दें रोहित के नाम पहले ही हैट्रिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
गेंदबाजी को लेकर रोहित ने क्या कहा था
विश्वकप का आगाज़ होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी को लेकर बड़ी बात कही थी. भारत के ऑफ ब्रेक स्पिनर रोहित शर्मा ने कहा था के अगर जरूरत पड़ी तभी वो गेंदबाजी करेंगे. हालाकि उन्होंने बताया था के उनकी उंगलियों में अप्रेशनी रहती है जिसके कारण वो गेंदबाजी नही कर पाते है. वहीं उन्होंने आगे कहा था के वो नही चाहते के गेंदबाजी के कारण उनके बल्लेबाजी पर किसी भी तरह का कोई असर पड़े. वहीं अब ये उम्मीद लगाई जा रही है के रोहित बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी कर सकते है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें