Site icon Bloggistan

World Cup 2023 IND vs RSA: जीत के बाद भावुक हुए कप्तान रोहित, इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो

World Cup 2023 IND vs RSA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला भारत के शहर कोलकाता में हुआ. इस मुकाबले को भारत ने शानदार 243 रनो से जीता. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के साथ साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया. भरता के गेंदबाजों ने इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 100 रनो का आंकड़ा भी नही छूने दिया. वहीं भारत की इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नज़र आए.

रोहित ने क्या कहा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कोहली और जडेजा की जम कर तारीफ की. रोहित ने कहा “यदि आप देखें कि हमने पिछले 3 मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है, तो हमने बेहतर तरीके से अनुकूलन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ हम दबाव में थे. लेकिन हमने काफी अच्छा स्कोर बनाया और फिर तेज गेंदबाजों ने काम किया. हमने पहले ओवर में एक विकेट खो दिया. फिर रन बने और फिर सीमर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया.”

ये भी पढे़ :World Cup 2023: Shakib Al Hasan पर भड़के पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी, सुना डाली खरी खोटी

जडेजा और कोहली पर क्या बोले

वहीं विराट कोहली पर बोलते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा “हमें जरूरत थी कि कोहली वहां जाएं और उस स्थिति से निपटें. जडेजा हमारे लिए बहुत अच्छे रहे हैं. वर्षों से हर प्रारूप में खेल रहा हूं. आज यह एक क्लासिक मामला था कि हमारे लिए जडेजा क्या हैं. डेथ ओवरों में आये और महत्वपूर्ण रन बनाये. फिर विकेट निकाले. जडेजा जानते हैं कि उनकी भूमिका क्या है और वह जानते है कि उससे क्या अपेक्षाएं हैं.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version