World Cup 2023 AUS vs SL: भारत की मेज़बानी में आज श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़त होने वाली है. ये मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए बेहद खास है. दोनो ही टीमें इस मुकाबले को जीत विश्वकप 2023 में अपनी पहली जीत दर्ज कराना चाहेंगी. ऑस्ट्रेलिया जहां इस विश्वकप अंतिम पायदान पर खड़ी है तो वही श्रीलंका का भी परफॉमेंस कुछ खास नही है. श्रीलंका भी दो मुकाबले हारने के बाद 8वें स्थान पर खड़ी है. वहीं आपको बताते है वनडे इतिहास में दोनो टीमें कितनी बार भिड़ी हैं और किसका पलड़ा इस मुकाबले में भारी है.
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
Game day in Lucknow!
— Cricket Australia (@CricketAus) October 16, 2023
Catch out Aussie men taking on Sri Lanka at the #CWC23 live from 7:30pm AEDT 🇦🇺 pic.twitter.com/ngCOrtIWzv
श्रीलंका का आज मुकाबला 5 बार को विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाला है. लेकिन यह पहली बार नही है जब दोनो टीमें वनडे में आपस में भिड़ रही हैं. दोनो ही टीमें कूल 102 बार आपस में भिड़ चुकी है. जिसमे ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा काफी भारी रहा है. खेले गाए कुल 102 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खाते में 63 मुकाबले रहे हैं. वहीं श्रीलंका महज़ 35 मुकाबला ही जीत पाई है. दोनो टीमों के बीच कई बार काटें की टक्कर देखने को मिली है. जिसके कारण 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत – पाक मुकाबले से पहले किस बात पर भड़के रोहित शर्मा, कहा मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं….
दोनो के लिए मुकाबला बेहद अहम
दोनो टीमों कोनिस विश्वकप में बने रहने के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद अहम है. वहीं श्रीलंका को इस बड़े मुकाबले से पहले झटका भी लगा है. दरअसल श्रीलंका के कप्तान शनाका विश्वकप से चोट के कारण बाहर हो गए हैं. जिनकी जगह मेंडिस को कप्तान बनाया गया है. अब देखने वाली बात होगी के कौन सी टीम इस मुकाबले को जीत विश्वकप में अपनी पहली जीत दर्ज करेगी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें