Site icon Bloggistan

World Cup 2023 AFG vs SL: शानदारजीत के बाद क्या बोले शहीदी, इस खिलाड़ी को दिया श्रेय

World Cup 2023 AFG vs SL: अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच आज विश्वकप का मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले को अफगानिस्तान की टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के फारूकी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं इस जीत को लेकर अफगानिस्तान के कप्तान शहीदी काफी खुश नज़र आए.

शहीदी ने क्या कहा

शहीदी ने इस जीत को लेकर कई बातें की. उन्होंने कहा “आज हमें लगा कि हम किसी भी लक्ष्‍य को हासिल कर सकते हैं. लक्ष्‍य का पीछा करते हुए हम हमेशा आत्‍मविश्‍वास में रहते हैं. हमारा टीम प्रबंधन हमारा पूरा सपोर्ट करता है कि हम लोग पॉजिटिव रहें. कप्‍तान के तौर पर आपको आगे आकर खड़ा होना पड़ता है. मैं खुश हूं कि दोनों ही मैच में ऐसा कर पाया. राशिद खान हमारा बहुत स्‍पेशल खिलाड़ी है. वह जब भी टीम में रहता है तो टीम को पॉजिटिव रखता है.”

ये भी पढे़ : World Cup 2023 AFG vs SL: इस गेंदबाज ने तोड़ी श्रीलंका की कमर, धराधर चटकाए विकेट

भारतीय फैंस का शुक्रिया किया अदा

वहीं भारत के फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा “पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले जोनाथन ट्रॉट की बात ने मेरी मानसिकता बदलने का काम किया. बतौर कप्तान आपको आगे से लीड करना होता है, और मैं ऐसी ही करने की कोशिश कर रहा हूं.” उन्होंने आगे कहा कि “अफगानिस्तान फैंस के अलावा भारतीय फैंस से काफी सपोर्ट मिला है. इसके लिए भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.”

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version