World Cup 2023 AFG vs SL: भारत की अगुवाई में आज अफ़गानिस्तान और श्रीलंका के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. टॉस का परिणाम कहीं न कहीं अफगानिस्तान के पक्ष में दिखा. अफगानिस्तान की टीम ने श्रीलंका को 250 रनो के अंदर ही रोक दिया. वहीं इस मुकाबले में अफगानिस्तान के घातक गेंदबाज फारूकी ने शानदार गेंदबाजी की.
फारूकी ने चटकाए 4 विकेट
Farooqi gets his 2nd! 🤩
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 30, 2023
Sri Lanka lost 6 as Charith Asalanka was caught by @RashidKhan_19 at mid-on for 22 to give @FazalFarooqi10 his 2nd in the match. 👏
🇱🇰- 180/6 (39 Overs)#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvSL | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/CtpWBaKwlS
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने पुणे के मैदान पर अपने पैर जमाने के प्रयास किए लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने ऐसा होने नही दिया. फारूकी ने टीम को पहली सफलता दिलाई और दिमुथ को 15 रनो पर चलता किया. वहीं फारूकी के नाम दूसरी सफलता असलंका के रूप में आई. असलंका ने 22 रन बना राशिद को अपना कैच थमा बैठे. वहीं मैथ्यूज के रूप में फारूकी को तीसरी सफलता हाथ लगी. मैथ्यूज महज 23 रन बना कर पवेलियन लौट गए. वहीं चौथे विकेट के रूप में फारूकी ने थीक्षाना को 29 रनो पर चलता किया.
ये भी पढे़ : Virat Kohli Birthday: कोहली के जन्मदिन पर ईडन गार्डन में खास इंतज़ाम, अनोखा होगा किंग का बर्थडे
राशिद के नाम एक सफलता
वहीं आपको बता दें पहली पारी में श्रीलंका ने कुछ खास प्रदर्शन नही किया. श्रीलंका के बल्लेबाज़ एक कर एक मैदान छोड़ चले गए. वही टॉप ऑर्डर ने पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे उनकी भी नही चली. वहीं अफगानिस्तान के स्टार ऑल राउंडर राशिद खान ने आज महज 1 ही विकेट चटकाए. वहीं मुजीब के खाते में 2 तो वहीं अजमतुल्लाह के खाते में 1 विकेट आएं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें