Virat Kohli Birthday: 5 नवंबर को विराट कोहली अपना 35वा जन्मदिन मनाएंगे. इसी दिन भारत विश्वकप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. ये मुकाबला विराट के लिए काफी अहम है. दरअसल विराट अपने जन्मदिन को खास बनाना चाहेंगे. वहीं फैंस भी भारी मात्रा में विराट को देखने के लिए कोलकाता के ईडन गार्डन पहुंच रहें है. विराट के लिए इस दिन को और खास बनाने के लिए कैब यानी क्रिकेट अकादमी ऑफ बंगाल ने एक खास इंतजाम किया है.
कैब अध्यक्ष ने क्या कहा
CAB President said, “we want every fan at the Eden Gardens wearing Virat Kohli masks as he walks in. We planning to distribute around 70,000 Kohli masks on his birthday on 5th November”. (TOI). pic.twitter.com/MZVmm1pQyx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 31, 2023
दरअसल क्रिकेट अकादमी ऑफ बंगाल ने विराट के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके चेहरे का मास्क बाटने का फैसला किया है. ये मास्क स्टेडियम में मौजूद फैंस को बाटें जायेंगे. कैब के अध्यक्ष ने कहा “हम चाहते हैं कि ईडन गार्डन्स में हर प्रशंसक विराट कोहली का मास्क पहने हुए आए. हम 5 नवंबर को उनके जन्मदिन पर लगभग 70,000 कोहली मास्क वितरित करने की योजना बना रहे हैं.”
ये भी पढे़ : World Cup 2023 AFG vs SL: इस गेंदबाज ने तोड़ी श्रीलंका की कमर, धराधर चटकाए विकेट
विराट कर सकते है बड़ा कारनामा
वहीं आपको बता दें विराट इस दिन को और भी खास बना सकते हैं लेकिन उससे पहले उन्हें एक बड़ा कारनामा करना होगा. दरअसल विराट उस दिन अपना 50वा शतक पूरा कर सकते हैं. लेकिन इससे पहले विराट को श्रीलंका के खिलाफ एक शतक जड़ना होगा. दरअसल फिलहाल विराट कोहली के नाम 48 शतक मौजूद है. विराट को अगर इस दिन अपना 50वा शतक पूरा करना है तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ 2 नवंबर को 49वा शतक जड़ना होगा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें