Site icon Bloggistan

MS Dhoni नही इस भारतीय कप्तान के पास है यह खास रिकॉर्ड, सूची में कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नही शामिल

क्रिकेट में न सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी बल्के क्षेत्ररक्षण भी उतना ही अहम माना जाता है जितना बाकी सब. रन रोकना और कैच पकड़ना यह सब भी उतना ही अहम है जितना बल्लेबाजी और गेंदबाज़ी. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची देख आपके भी होश उड़ जायेंगे. इस सूची में दो भारतीए भी शामिल है.

महिला जयवर्धने

इस सूची में सबसे उपर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज़ महिला जयवर्धने का नाम शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला जयवर्धने ने वनडे क्रिकेट में कुल 218 कैच पकड़े है जो के अब तक का सबसे सर्वाधिक है. वही इस पांच की सूची में महिला जयवर्धने अकेले श्रीलंकाई खिलाड़ी है जो शीर्ष पर है.

रिकी पोंटिंग

सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और घातक बल्लेबाज़ रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है. रिकी पोंटिंग ने वन डे इंटरनेशन में कुल 160 कैच पकड़े है. वही इस सूची में रिकी अकेले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी है जो इसमें शामिल हैं. वही आपको बता दे रिकी की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने कई अहम अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते है.


मोहम्मद अज़हरउद्दीन

सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल है, रिपोर्ट्स के मुताबिक सूची में तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम शामिल है. पूर्व कप्तान अज़हर ने ओडीआई में कुल 156 कैच लपके है. वही अजहरुद्दीन पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जो इस सूची में शामिल है.

ये भी पढ़ें : West Indies ने भारत के खिलाफ T20 में उतारा ये घातक बल्लेबाज़, आईपीएल में मचा चुका है धमाल

विराट कोहली

इस सूची में चौथे नंबर पर भी भारतीय खिलाड़ी ने कब्ज़ा जमा रखा है. आंकड़ों के मुताबिक इस सूची के चौथे स्थान पर भारत के घातक बल्लेबाज़ विराट कोहली का नाम शामिल है. विराट ने अपने बल्लों से रन बनाने के साथ साथ, कैच पकड़ कर भी खूब स्कोर किए हैं. विराट ने वनडे में अब तक कुल 142 कैच पकड़े है. वही इस पूरे सूची में विराट ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अब तक सन्यास नही लिए है. ऐसे में हो सकता है विराट जल्द ही इस सूची के शीर्ष पर भी पहुंच सकते है.

रॉस टेलर

इस सूची में अंतिम स्तन पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ रॉस टेलर का नाम शामिल है. वन डे इंटरनेशन में टेलर ने कुल 142 कैच लपके है. इसी के साथ ट्रेलर एक मात्र कीवी खिलाड़ी इस सूची में शामिल है. वही बल्लेबाज़ी में भी टेलर का बल्ला खूब चलता था.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version