ICC World Cup: भारत इस साल विश्वकप की मेज़बानी कर रहा है. वहीं भारत को विश्वकप के शुरुआत में ही पहला झटका लगा. दरअसल भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल पहले ही बीमारी की लपेट में आ गए और टीम के लिए पहला मैच नही खेल पाए. वहीं अब यह उम्मीद की जा रही थी के गिल तीसरा मुकाबला भी नही खेल पाएंगे और ऐसा ही कुछ हुआ. भारत को अपना तीसरा मुकाबला अफ़गानिस्तान के खिलाफ खेलना है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन गिल इस मुकाबले में भी टीम के साथ नही रहेंगे.
गिल को लेकर ताज़ा अपडेट आई सामने
🚨 Medical Update: Shubman Gill 🚨
— BCCI (@BCCI) October 9, 2023
More Details 🔽 #TeamIndia | #CWC23 | #MeninBluehttps://t.co/qbzHChSMnm
दरअसल विश्वकप से ठीक पहले भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल डेंगू के चपेट में आ गए थे. फिलहाल वह इस चीज से रिकवर कर रहें हैं. वही बीसीसीआई की मेडिकल टीम के मुताबिक गिल दूसरे मुकाबले के लिए दिल्ली नही जायेंगे. वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा “टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर को भारतीय टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे। सलामी बल्लेबाज पहले आईसीसी वर्ल्ड कप का पहला मैच नहीं खेल सके थे, वह अब अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला टीम का अगला मैच भी नहीं खेल पाएंगे।”
ये भी पढ़ें: Asian Games: भारत ने बांग्लादेश को दी पटखनी, गोल्ड मेडल के लिए रास्ता हुआ साफ
गिल ने किया था शानदार प्रदर्शन
इससे पहले हुए मुकाबले में भी गिल टीम के लिए नही खेल पाए थे. आपको बता दें विश्वकप से पहले गिल का बल्ला खूब चला है. गिल ने इस मुकाबले में शानदार रन बरसाए हैं. एशिया कप हो या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज सभी में गिल ने शतकीय पारी खेली है. ऐसे में गिल का भारत के लिए विश्वकप खेलना महत्वपूर्ण हो जाता है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें