Site icon Bloggistan

Asian Games: भारत ने बांग्लादेश को दी पटखनी, गोल्ड मेडल के लिए रास्ता हुआ साफ

Asian Games

Team India Asian Games semi final

Asian Games में भारत ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. अब तक भारत ने 21 गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए हैं. वहीं अब भारत की मेंस क्रिकेट टीम ने भी गोल्ड की तरफ अपना कदम बढ़ा लिया है और रजत पदक को कन्फर्म कर दिया है. भारत ने ऋतुराज गायकवाड की अगुवाई में बांग्लादेश को 9 विकेट से मात दी. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बेहद कम रन बनाए. जिसका भारतीय टीम ने आसानी से पीछा कर लिया और यह मुकाबला अपने नाम किया.

ये भी पढे़ :ICC World Cup: अफ़ग़ानिस्तान ने जीता टॉस, श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता, देखें प्लेइंग इलेवन

भारत ने की शानदार गेंदबाजी

भारत ने टॉस जीत पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गवा कर 96 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए सबसे बड़ी पारी विकेटकीपर बल्लेबाज जाकेर अली ने खेली. अली ने 29 गेंदों में 24 रन बनाए. इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने कुछ खास पारी नही खेली. वही भारत के लिए साई किशोर ने 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वॉशिंगटन सुंदर ने अपने नाम 2 विकेट किया. वहीं अर्शदीप, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शहबाज़ अहमद के नाम 1-1 विकेट अपने नाम किया.

तिलक ने खेली अर्धशतकीय पारी

वहीं आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रही. भारत के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल 0 पर ही पवेलियन लौट गए. वहीं कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने 26 गेंदों में 40 रन की शानदार पारी खेली. वहीं भारत के घातक युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. तिलक ने 26 गेंदों में 55 रन बनाए. भारत ने यह मुकाबला महज़ 9.2 ओवर में ही अपने नाम कर लिया था. अब भारत फाइनल में गोल्ड के लिए 7 अक्टूबर को भिड़ेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version