Site icon Bloggistan

IND vs AUS: भारत ने जीता टॉस, केएल राहुल ने लिया यह निर्णय, जानें प्लेयिंग इलेवन

IND vs AUS

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज ओडीआई क्रिकेट का आगाज़ हो रहा है. यह तीन मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर है. वहीं इस मुकाबले का आगाज़ भारतीय टीम ने टॉस जीतने के साथ किया. भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और मेहमान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज काफी अहम माना जा रहा है. दोनो ही टीम विश्व कप से पहले यह मुकाबला जीतना चाहेंगी.

केएल राहुल ने क्या कहा

KL Rahul

भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. केएल राहुल ने टॉस जीत कहा “हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ऐतिहासिक रूप से यह पीछा करने का एक अच्छा मैदान है, बस इतना ही। कुछ बॉक्स हैं जिन पर हमें टिक करने की आवश्यकता है और जिन बॉक्सों पर हमने टिक किया है उन्हें हमें बेहतर तरीके से जारी रखने की आवश्यकता है. एक और चुनौती, दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम, उनके खिलाफ खेलना अच्छा है. वे बहुत प्रतिस्पर्धी टीम हैं इसलिए हमने उनके खिलाफ खेलने का आनंद लिया. यह हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है.

ये भी पढे़ : ICC World Cup: साउथ अफ्रीका के अरमानों पर फिर फिरा पानी, टीम में हुआ कुछ ऐसा मच गया बवाल

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान क्या बोले

Pat Cummins

वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने कहा “वापस आकर अच्छा लगा, मुझे यहां वापस आए काफी समय हो गया है. मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल बिल्कुल तैयार नहीं हैं. मैं भी पहले गेंदबाजी करता लेकिन वास्तव में कोई दिक्कत नहीं है. यहाँ अच्छा और धूप है. वार्नर और मार्श बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे.

भारत की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (विकेटकीपर/ कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जंपा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version