ICC World Cup: क्रिकेट का सबसे बड़ा महामुकाबला 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इसके लिए सभी खिलाड़ी दिन रात मेहनत कर रहे हैं. वही इस बड़े मुकाबले से पहले सभी टीमों को झटके लग रहें हैं. दरअसल चोट के कारण सभी टीमों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसके कारण अब कई टीमें मुसीबत में आ गईं हैं. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को भी इस मुकाबले में बड़ा झटका लगा है. दरअसल विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका के दो बड़े खिलाड़ी छोटे के करण टीम से बाहर हो गाएं हैं.
साउथ अफ्रीका को लगा पहला झटका
दरअसल साउथ अफ्रीका को पहला झटका तब लगा जब एनरिक नॉर्खिया टीम से बाहर हो गए थे. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान एनरिक नॉर्खिया ने पीठ में परेशानी की समस्या बताई थी जिसके बाद वह महज़ 5 ओवर फेक कर पवेलियन की ओर लौट गए थे. उस समय तक टीम को यह उम्मीद थी के वे टीम में वापसी कर लेंगे, लेकिन पीठ में दर्द के कारण वह वापसी नही करेंगे.
ये भी पढ़े:ICC World Cup: इस टीम ने जीता सबसे ज़्यादा बार विश्व कप, पूरे जगत में था दबदबा
ये भी खिलाड़ी टीम से बाहर
वहीं मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक सिसंदा भी साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा नही हो पाएंगे. दरअसल सिसंदा को घुटने में चोट की खबर सामने निकल कर आई है और यह कयास लगाए जा रहे हैं के सिसंदा विश्व कप में टीम से बाहर रहेंगे. वही इन दोनो खिलाड़ियों की वापसी साउथ अफ्रीका को बैकफुट पर धक्का दे देगी. यह दोनो ही खिलडी विश्व कप में साउथ अफ्रीका के लिए काफी अहम हैं.
आपको बता दें साउथ अफ्रीका ने अभी तक एक भी विश्व कप काखिताब नही जीता है. साथ अफ्रीका की मौजूदा टीम काफी ज्यादा स्ट्रॉन्ग दिख रही हैं. साथ ही ऐसा माना जा रहा है के साथ अफ्रीका की टीम इस बार विश्व कप जीतने की मजबूर दावेदार भी है. हालाकि यह झटके साउथ अफ्रीका की टीम के लिए बड़े माने जा रहें हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें