Site icon Bloggistan

IND vs AUS: ओडीआई में इस घातक ने की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल डाली धाकड़ पारी

IND vs AUS

Team India

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज तीन मैचों के ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की, वहीं भारत की ओर से गेंदबाज़ों और बल्लेबाजों दोनो ने शानदार प्रदर्शन किया. जहां एक ओर गेंदबाजी करते हुए शामी ने 5 विकेट झटके तो वहीं बल्लेबाज़ी में भी कई बल्लेबाज़ चमके. लेकिन इस चमक में सबसे ज्यादा जिस खिलाड़ी की चर्चा है वह है सूर्यकुमार यादव. सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में शानदार रन बरसाए हैं.

सूर्या का चला बल्ला

Surya-Kumar-Yadav

भारत के लिए बल्लेबाज़ी करते हुए दिग्गज बल्लेबाज सूर्या ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों 50 रन बरसाए. इस दौरान उन्होंने 5 चौका और 1 छक्का लगाया. वह पारी सूर्यकुमार यादव के लिए बेहद खास पारी है. दरअसल पिछले कई समय से सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश था. वह ओडीआई क्रिकेट में अपने खराब परफॉमेंस को लेकर अक्सर चर्चा में रहते थे. वही आपको बता दें सूर्या एशिया कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. वहीं उनके इस सिलेक्शन पर खूब सवाल भी उठे थे.

ये भी पढे़ : ICC World Cup: साउथ अफ्रीका के अरमानों पर फिर फिरा पानी, टीम में हुआ कुछ ऐसा मच गया बवाल

विश्व कप के लिए हैं तैयार

Surya-Kumar-Yadav

अपने खराब फॉर्म से खुद को बाहर निकाल रहें सूर्यकुमार यादव विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. ऐसे में उससे पहले यह शतक काफी कुछ बयान करता है. दरसल सूर्य ने ये शतक मार टीम में अपनी मौजूदगी का ऐलान कर दिया. जाति लोगो ने सूर्या के विश्व कप सलेक्शन पर भी सवाल खड़े किए थे. लेकिन कल के इस पारी के बाद ऐसा लग रहा है के सूर्य अपने फार्म में वापसी कर रहें हैं. वहीं आपको बता दें सूर्या परकप्तन रोहित ने खूब भरोसा दिखाया है. सूर्या कोणकसर उन्होंने मुकाबला खेलने का और रन बरसाने का मौका दिया है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version