Site icon Bloggistan

ICC World Cup: न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड के बीच मुक़ाबला आज, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup

New Zeland vs Netherlands

ICC World Cup: भारत की मेजबानी में आज विश्वकप का 6 मुकाबला खेला जायेगा. यह मुकाबला न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड के बीच होगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशन स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनो ही टीमों के लिए खास है. एक और नीदरलैंड जहां अपना पहला मुकाबला जीत टॉप पर बनी हुई है. तो वहीं नीदरलैंड को अपने पहले मुकाबले में जबरदस्त हार मिली थी.

जानें मौसम का हाल

Rajiv Gandhi International stadium

मौसम की अगर बात करे बदल छाए रहने की उम्मीद है. हालाकि बारिश का कोई भी आसार नहीं है. तापमान की बात करे तो वह 31° सेल्सियस रहने वाला है. आपको बता दें पिछला मुकाबला अकिस्तां और नेदरलैंड का इसी मैदान पर खेला गया था जिसमे पाकिस्तान को जीत मिली थी.

ये भी पढ़ें: Asian Games: भारत ने बांग्लादेश को दी पटखनी, गोल्ड मेडल के लिए रास्ता हुआ साफ

पिच रिपोर्ट

वही अगर पिच की बात करे तो इस पिच पर बल्लेबाज़ों को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज इस इस विकेट पर अच्छे रन खड़े कर सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों को शुरुआती समय में पूरी मदद मिलेगी. स्पिनर्स भी इस मुकाबले में काफी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

किसका पलड़ा भारी

आपको बता दें यह लड़ाई नंबर 1 बनाम नंबर 8 के बीच की है. एक और जहां न्यूज़ीलैंड इस बार विश्वकप की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही है. तो वहीं नीदरलैंड इस आंकड़े से काफी पीछे है. हालाकि नेदरलैंड की गेंदबाजी ने पिछले मुकाबले में काफी प्रभावित किया. डी लीडे ने पिछले मुकाबले में 4 विकेट अपने नाम किया था. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मुकाबले में भी टीम के साथ नहीं रह पाएंगे.

न्यूज़लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, विल यंग/केन विलियमसन, ​​रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (c) (wk), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.

नेदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (c) (wk), साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरे.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version