ICC World Cup: भारत के शहर हैदराबाद में आज न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट गवां कर 322 रन बनाए. इस मुकाबले में नीदरलैंड की और से कुछ खास गेंदबाजी नही देखने को मिली. वही न्यूजीलैंड के विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचने में मदद की.
यंग ने की शानदार बल्लेबाज़
Controlled and precise 👏4️⃣
— ICC (@ICC) October 9, 2023
This Tom Latham four is one of the moments that could be featured in your @0xFanCraze Crictos Collectible packs!
Visit https://t.co/8TpUHbQikC to own iconic moments from the #CWC23 pic.twitter.com/0asxdirfgr
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की. न्यूज़ीलैंड के लिए कन्वे ने 40 गेंदों पर 32 रनो की पारी खेली. वही न्यूजीलैंड के दुसरे ओपनर विल यंग ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 80 गेंदों में 70 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 चौका और 2 छक्का लगाया. वहीं रचिन रविंद्र ने भी इस मुकाबले में शानदार पारी खेली. रविंद्र ने 51 गेंदों में 51 रनो की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के जड़े. न्यूज़ीलैंड ने भले ही शुरुआत धीमी की हो लेकिन बाद में टीम के बल्लेबाज़ों ने अच्छी लय पकड़ी.
ये भी पढ़ें: ICC World Cup: पाकिस्तान और श्रीलंका में होगी भिड़त, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन
कप्तान ने किया शानदार प्रदर्शन
वहीं डेरिल ने भी इस मुकाबले में शानदार पारी खेली. डेरिल ने 47 गेंदों में 48 रन बनाया. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के जड़ें. वहीं कप्तान ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. कप्तान ने 46 गेंदों में 53 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जड़ा. वहीं फिलिप्स और चपमन इस मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें