Site icon Bloggistan

ICC World Cup: इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, लिया ये निर्णय, जानें प्लेइंग इलेवन

ICC World Cup, Rohit Sharma

Rohit Sharma

ICC World Cup: भारत और इंग्लैंड के बीच आज विश्व कप का वार्मअप मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला गुवाहाटी में हो रहा है. इस मुकाबले की शुरुआत भारत ने जीत के साथ की है. भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीत पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पीछे की कुछ खास वजह नही बताई. दोनो ही टीमों के लिए विश्वकप से पहले खुद की गलतियों को सुधारने का यह बेहतरीन मौका है.

रोहित ने क्या कहा

Rohit Sharma IND vs ENG

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत ahle बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. रोहित ने कहा “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. कोई विशेष कारण नहीं, यहां बहुत गर्मी है. मैं बस यह चाहता हूं कि हमारे गेंदबाज तरोताजा रहें और रोशनी के नीचे गेंदबाजी करें जो गेंदबाजों के लिए उतना कठिन नहीं होगा.” वहीं आगे रोहित ने कहा “क्योंकि हम पिछले कुछ समय से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम वैसा ही परफॉमेंस दे पाए. हमें अभी अच्छा क्रिकेट खेलना है, हमने हाल ही में 7 या 8 मैच खेले हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खिलाड़ी 8 अक्टूबर तक तरोताजा रहें.” वहीं इंग्लैंड के खिलाफ खेलने पर रोहित ने कहा “हम शीर्ष टीमों में से एक से खेल रहे हैं और टीम के अंदर हर कोई पूरी तरह से फिट है और खेलने के लिए तैयार है.

क्या बोले बटलर

Jos Butler

वहीं टॉस हार जॉस बटलर ने कहा “विश्व कप से पहले भारत में रहना काफी अच्छी बात है. हम एक रोमांचक विश्वकप का इंतजार कर रहें हैं. यहां पहुंचने के लिए हमें लंबी यात्रा करनी पड़ी, आज हम थोड़ा सतर्क रहेंगे.” वहीं बटलर आगे कहते हैं “हमारे खेल में काफी अनुभव है, इस खेल सहित हर चीज विश्व कप के पहले मूवेबल की तैयारी के बारे में है. हमारे पास ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने यहां भारत में बहुत सारा आईपीएल क्रिकेट खेला है और आज के दिन को लेकर वास्तव में उत्साहित हैं. सभी खिलाड़ी फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढ़े:ICC World Cup: ऑस्ट्रेलिया से आज भिड़ेगा नीदरलैंड, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, एटकिंसन, रीस टॉपले, मार्क वुड.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version