ICC World Cup: विश्वकप का आगाज़ 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. लेकिन इस महासंग्राम से पहले सभी टीम आपस में अभ्यास मैच खेल रही है. इस अभ्यास मुकाबले के लिए कुल 3 जगह को चुना गया है. आपको बता दें इस मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया की भिड़त नीदरलैंड से होने वाली है. इन दोनो टीमों के बीच मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. आज का ये मुकाबला नीदरलैंड की टीम के लिए काफी अहम होने वाला है.
जानें मौसम का हाल
आपको बता दें तिरुवनंतपुरम का मौसम बिलकुल खराब है. आसमनान पर बदल छाए रहने की उम्मीद है. वहीं बारिश होने की भी पूरी संभावना जताई जा रही है. दरअसल इस स्टेडियम में कल साऊथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बिच मुकाबला खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण वह रद्द हो गया था.
पिच रिपोर्ट
यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के लिए काफी अच्छी साबित होती है. बल्लेबाज इस पिच पर बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. शुरुआती समय में इस पिच ar ओपनिंग बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा. वही शुरुआती ओवरों के बाद बॉल सीधा बल्ले पर आएगी और बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते है.
ये भी पढ़े:ICC World Cup: बांग्लादेश ने श्रीलंका को रौंदा, तीन बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक
कौन किस पर भरी
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में बड़ी जीत मिली है. हालाकि ऑस्ट्रेलिया वह सीरीज हार गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर हैं के मार्श का बल्ला खूब चल रहा है. साथ ही दो दिग्गज खिलाड़ी वार्नर और स्मिथ भी अच्छे लय में नजर आ रहें हैं. वहीं अगर नीदरलैंड की बार करे तो उसे अभी बड़ा झटका लगा है. नीदरलैंड की टीम को अभी श्रीलंका के हाथों बड़ी हार मिली है. लेकिन क्वालीफायर राउंड में नीदरलैंड ने अच्छा प्रदर्शन किया था तभी वह आज यह मौजूद है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, स्टीवन स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, सीन एबॉट, तनवीर संग.
नीदरलैंड की प्लेइंग इलेवन
मैक्स ओ’डोव्ड, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स, वेस्ले बर्रेसी, बास डी लीडे, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ़ वैन डेर मेरवे, साकिब-ज़ुल्फिकार, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, विक्रमजीत सिंह, आर्यन दत्त, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन, रयान क्लेन, शारिज़ अहमद.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें