ICC World Cup: भारत और अफ़गानिस्तान के बीच आज विश्वकप का 9वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला भारत की राजधानी दिल्ली में हो रहा है. वही इस मुकाबले में पहले टॉस जीत अफगानिस्तान ने बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट गिरा कर 272 रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए कप्तान और अजमतुल्ला ने शानदार पारी खेली और टीम का स्कोर 250 के पार ले गाएं. वहीं इसके बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाया.
अफगानिस्तान की शुरुआत रही खराब
🎯 Set!
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 11, 2023
After opting to bat first, #AfghanAtalan have put 272/8 runs on the board, with major contributions coming from the skipper @Hashmat_50 (80) and the all-rounder @AzmatOmarzay (62). 👏
Over to our bowlers now…! #CWC23 | #AFGvIND | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/pSMA8aYFsr
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को 40 रन के अंदर पहला झटका लगा. इब्राहिम जरदान 28 गेंदों में 22 रन बना कर अविलियन लौट गए. वही 63 रन पहुंचने के बाद अफगानिस्तान को दो बड़े झटके लगे. पहले गुरबाज पवेलियन लेट उसके बाद रहमत भी कुछ खास नही कर पाए. गुरबाज ने 21 तो वहीं रहमत ने 16 रनो की पारी खेली. इन परियों के बाद ऐसा लगने लगा था के अफ़ग़ानिस्तान 150 आंकड़ा भी पर नही कर पाएगी.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा, विश्वकप में दर्ज की दूसरी बड़ी जीत
कप्तान ने खेली शानदार पारी
फिर अजमतुल्लाह और कप्तान शाहिदी ने टीम के सामने दीवार बन कर खड़े हो गए. और दोनो ने मिल कर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. शाहिदी ने 88 गेंदों में 80 रनो की पारी खेली. इस दौरान शाहिदी ने 8 चौका और 1 छक्का जड़ा. वहीं अजमतुल्लाह ने 69 गेंदों में 62 रनो की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौका और 4 छक्का जड़ा. इन दोनो के बाद कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाया. वही भारत की और से बुमराह ने 4 विकेट चटकाए. पांड्या के हाथों 2 विकेट लगा. कुलदीप और ठाकुर के हाथों एक एक विकेट रहा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें