Site icon Bloggistan

ICC World Cup: नीदरलैंड के खिलाफ नहीं चले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़, मैक्सवेल भी हुए फेल

ICC World Cup, Steve Smith

Steve Smith

ICC World Cup: विश्वकप का आगाज़ अब कुछ ही दिनों में होने वाला है. इस महासंग्राम के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं आपको बता दें 2011 के बाद भारत में विश्वकप का आयोजन हो रहा है. वही विश्वकप के मुकाबलों से सभी टीमें वार्मअप मुकाबला खेलने में लगी हैं. इसी क्रम में आज ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहा.

स्मिथ ने खेली अर्धशतकीय पारी

Steve Smith

ऑस्ट्रेलिया और नेद्धरलैंड के बीच आज का मुकाबला बेहद बुरी तरह से प्रभावित रहा.बारिश के कारण मुकाबला काफी देर से शुरू हुआ. देरी के कारण ओवर में कटौती की गई. दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला महज़ 23 ओवर का खेला गया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 23 ओवर में 7 विकेट गवा कर 166 रन बनाए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका मात्र 2 रनो पर लगा. ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जोशुआ इंगलिस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. वही स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला. स्मिथ ने 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए.

ये भी पढ़े: ICC World Cup: ऑस्ट्रेलिया से आज भिड़ेगा नीदरलैंड, जानें मौसम का हाल, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन

ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया का परफॉमेंस

वहीं स्टीव के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास परफॉमेंस नही कर पाया. ऑस्ट्रेलिया के कुल 4 बल्लेबाज 10 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए. तीसरी सबसे बड़ी पारी ग्रीन ने खेली. ग्रीन ने 26 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 34 रन बनाए. वही स्टार्क के 22 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए. आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के इतिहास में सबसे सफल टीम रही है. ऑस्ट्रेलिया ने कुल पांच बार विश्वकप का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version