Site icon Bloggistan

Asian Games: एशियन गेम्स का हुआ आगाज़, भारत के इन खिलाड़ियों ने लिया भाग

Asian Games

Asian Games

Asian Games: चीन की ज़मीन पर एशियन गेम्स का आज रंगारंग आगाज़ हो गया. इस ओपनिंग सेरेमनी में भारत की अगुवाई हरमनप्रीत सिंह और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने की. इस रंगारंग कार्यक्रम में चीन के राष्ट्रपति भी मौजूद रहें. आपको बता दें चीन में चल रहे इस एशियन गेम्स में कुल 655 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहें है. यह सभी खिलाड़ी अलग अलग gemon में भाग लेंगे. वही आज इस महा मुकाबले का आगाज़ हो गया.

शुरू हुआ एशियन गेम्स

आपको बता दें इससे पहले हुए जकार्ता एशियन गेम्स में खिलाड़ियों की संख्या कम थी. उस एशियन गेम्स में कुल 572 खिलाड़ियों ने ही भाग लिया था. लेकिन इस बार खिलाड़ियों की संख्या बढ़ गई है. जो के भारत के लिए अच्छी बात है. इस बार कुल 655 खिलाड़ी भारत की शान तिरंगे के साथ दिखेंगे. आपको बता दें इस बार एशिया गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. जानकारी के लिए बता दूं 2014 में भी क्रिकेट शामिल था लेकिन बीसीसीआई ने टीम नही भेजी थी. हालाकि इस बार बीसीसीआई ने टीम भेजी है और इस टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड के हाथों में सौंपी गई है.

ये भी पढे़ : ICC World Cup: साउथ अफ्रीका के अरमानों पर फिर फिरा पानी, टीम में हुआ कुछ ऐसा मच गया बवाल

युवा खिलाड़ियों से गोल्ड की उम्मीद

Team India

वही इस बार भारत की युवा क्रिकेट टीम से गोल्ड की उम्मीद की जा रही है. आपको बता दें साल 2010 में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने मेंस क्रिकेट में अपना प्रचार लहराया था. वहीं वूमेंस क्रिकेट में पाकिस्तान ने बाज़ी मारी थी. इसके बाद साल 2014 में श्रीलंका मेंस क्रिकेट ने बाज़ी मारी थी. वहीं इस बार भी वूमेंस क्रिकेट में पाकिस्तान ने बाज़ी मारी थी. वही अब सबकी उम्मीदें भारत की मेंस और वूमेंस टीम से है. दरअसल भारतीय मेंस टीम सीधा क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेलेगी. तो वही वूमेंस टीम सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version