Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर 4 का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में हो रहा है. दरअसल कल भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में जोरदार बारिश ने दस्तक दे दी थी, जिसके कारण मैच को रिजर्व डे के लिए रख कर दिया गया था. अब ऐसे में आज फिर से यह मैच खेला जाएगा और भारत फिर से बल्लेबाजी करने मैदान में उतरेगा. लेकिन आपको पता है अगर आज बारिश हो गई तो आगे क्या होगा, आइए आपको बताते हैं पूरे दाव पेंच.
आज भी बारिश हुई तो क्या होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे एशिया कप के सुपर 4 मुकाबला को आज फिर से श्रीलंका के इस स्टेडियम में खेला जाएगा. वही मौसम विभाग के अनुसार आज भी बारिश होने की पूरी संभावना है. ऐसा लग रहा है कि आज भी यह मैच पूरा नहीं हो पाएगा. ऐसे में इसके बाद किसी भी रिजर्व डे का ऐलान एसीसी द्वारा नहीं किया गया है, अगर आज यह मैच नहीं होता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दे दिए जाएंगे. इसके बाद पाकिस्तान के कुल अंक 3 हो जाएंगे दरअसल पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दो अंक पहले ही हासिल कर लिए हैं. वहीं भारत के एक अंक हो जाएंगे.
ये भी पढ़े: Asia Cup: इंजरी के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहा यह घातक खिलाड़ी, नाम सुन डर से कांपने लगे पाकिस्तानी गेंदबाज
भारत अगर एक भी मैच हरी तो क्या?
वहीं एशिया कप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों को हराना होगा, तभी वह एशिया कप के फाइनल में पहुंच सकती है. इसके बाद अगर भारत की टीम एक भी मैच हार जाती है तो उसे फिर इन दोनों टीमों के ऊपर निर्भर होना पड़ेगा और अंत में जो नतीजा रहेगा उसी के साथ भारत को संतुष्टि करनी पड़ेगी. ऐसे में सभी भारतीय फैंस यह चाहते हैं कि आज का यह मुकाबला पूरा हो. दरअसल इससे पहले 2 सितंबर को हुए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. दोनों टीमों के बीच बारिश ने दखल डाली थी जिसके बाद दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिला था.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें