Site icon Bloggistan

Washing machine में करनी है ऊनी कपड़ों की सफाई तो जेहन में बैठा लें ये बातें, जल्दी नहीं होगी खराब

Woolen Clothes Cleaning Tips: ठंड के महीने में ही ऊनी कपड़े साल, स्वेटर, जैकेट, हूडीज की सफाई करने में लोगों की धज्जियां उड़ जाती है. वहीं तरफ वाशिंग मशीन (Washing machine) आने से लोगों को राहत तो मिली है. लेकिन ऊनी कपड़ों की सफाई इतनी वाशिंग मशीन से भी नहीं हो पाती है. क्योंकि एक बार ऊनी कपड़ों को पहनने के बाद रोएं पड़ जाते हैं.

जिन्हें एक बार नहीं बार-बार सफाई करनी पड़ती है. जिसके बाद भी ये साफ नहीं होते है. तो आज हम आपको कुछ ऐसा एक टिप्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप आसानी से रोएं की सफाई कर सकते है.

ये भी पढ़ें: शावर के अंदर जम गई है काई, तो तुरंत करें ये काम, हो जायेगा चकाचक

Washing machine से सफाई करते समय रखें इन बातों का ख्याल

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version