Shower Head Cleaning tips: बाथरूम में शावर का ट्रेंड काफी दिनों से चला आ रहा है. अब लोगों के घरों में आसानी से बाथरूम में शावर देखने को मिल जाता है. लोग बाथरूम में ब्रांडेड से ब्रांडेड कंपनी के शावर को यूज़ कर रहे हैं. लेकिन लगातार शावर से पानी निकलने की वजह से उसमें काई इकट्ठा हो जाता है और वो पानी की सप्लाई धीमे कर देता है. जिसकी वजह से काफी समस्या होने लगती है. तो आइए इस समस्या को कैसे दूर करें जानते है?
- विनेगर का करें इस्तेमाल
आप शावर की सफाई के लिए विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको एक प्लास्टिक के थैले में विनेगर भर के शावर के हेड पर रात भर के लिए बांधकर छोड़ देना होगा और सुबह उसे हल्के ब्रश के साथ रगड़कर 30 मिनट तक उसकी अवस्था में छोड़ना होगा. जिसके बाद पानी डालकर उसे साफ कर लें अब आपका शावर चमचमाता हुआ नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: Trolley Bag पर जम गई है गंदगी, तो बिना ड्राई क्लीन का ऐसे करें साफ, देखें
- नोजल और वाशिंग पाउडर का करें इस्तेमाल
शावर के हेड की सफाई के लिए आप नोजल और वाशिंग पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इस दौरान आपको काफी समय लग सकता है. क्योंकि नोजल को शावर के हेड में डालकर अच्छी तरीके से साफ करना होगा और ऐसे में आपको एक-एक छेद में नोजल डालने से काफी समय लग सकता है. लेकिन जब शावर के हेड की सफाई हो जाए तो उसे प्रेशर के साथ ऑन कर दें अब देखनेगे की पानी पूरी तरीके से पास होगा.
इस को बैठा लें जेहन में
यदि आपके घर पर खारा पानी आता है तो आपको इस खास बात को जरूर जेहन में बैठा लेना चाहिए कि, आप अपने शावर की आगे की महीने में दो बार सफाई जरूर करें. क्योंकि खारे पानी की वजह से अंदर फंगस और बैक्टीरिया इकट्ठा हो जाते है. यहीं वजह की आपको बिन मैदान बीमारी घेरती रहती है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें