Muskmelon smoothie: आप मैंगो शेक, बनाना शेक और ओरियो मिल्क शेक खूब चाव से पीते होगें. लेकिन आज हम आपको मस्क मेलन मिल्कशेक की रेसिपी बताने जा रहे हैं. इसे बनाना काफी आसान है और गर्मीयों में आपको ठंडक का एहसास देने के साथ ही स्वस्थ भी रखते हैं –
आवश्यक सामग्री (Muskmelon smoothie)
1 कप कटा हुआ खरबूजा
1 कप ताजा दही
चुटकी भर इलायची पाउडर
चुटकी भर नमक
1 चम्मच पिसी हुई शक्कर
कुछ आइस क्यूब्स.
ये भी पढ़ें: Watermelon Cucumber Smoothie गर्मी में स्वस्थ और तरोताजा रहने के लिए सेवन करें ये हेल्थी स्मूदी, हेल्थ रहेगी एकदम फिट
बनाने की विधि
मस्क मेलन स्मूदी बनाने के लिए सबसे पहले खरबूजा को अच्छे से धोकर, उसे छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
खरबूजे को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़े कर ले मिक्सर जार में खरबूजे के टुकड़े दही आइस्क्यूब इलायची पाउडर नमक और शक्कर डालकर पिसले.
अब ग्लास में डालें ऊपर से थोड़ा सा इलायची पाउडर डाल दें.बस आपकी ठंडी-ठंडी मस्क मेलन स्मूदी तैयार है.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें