Site icon Bloggistan

Lehanga Designs: वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये लहंगे के डिजाइंस पहनने पर दिखेंगी अप्सरा, देखें कलेक्शन

Lehanga Designs

Lehanga Designs

Lehanga Designs: हम सभी अपनी शादी के लिए कई तरह की तैयारियां करते हैं और जब बात अपने लहंगे की लुक की हो तो हम हर मार्केट के कई चक्कर तक लगाते हैं ताकि अपने लिए परफेक्ट आउटफिट ढूढ़ पाए , लेकिन इसके बावजूद भी हमारे हाथ निराशा ही लगती है.

तो आइए इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे लहंगे के डिजाइंस, जिसे आप शादी से पहले होने वाले फंक्शन जैसे कि कॉकटेल, मेहंदी, संगीत जैसे कई फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. इसके साथ ही बताएंगे उससे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स-

वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं ये लहंगे के डिजाइंस (Lehanga Designs)

पेस्टल टोन शेड्स पहनना

शादियों में लड़कियां पेस्टल टोन शेड्स पहनना पसंद कर रही हैं. जैसे अनुष्का शर्मा ने कुछ समय पहले अपनी शादी में पेस्टल कलर पहना. तो वहीं हाल ही में अथिया शेट्टी, कियारा आडवाणी ने भी पेस्टल शेड्स को ही चुना. इनके लुक्स से भी न्यू ट्रेंडी लुक का इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

वेलवेट लहंगे

अगर आप बेस्ट फ्रेंड या बहन की शादी अटेंड करने जा रही है, तो भी आप वेलवेट लहंगे में ग्रेसफुल व ब्यूटीफुल लुक पा सकती हैं. चलिए आप हम आपको कुछ वेलवेट लहंगे दिखाते हैं, जिससे आप वेडिंग सीजन के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

ये भी पढ़ें:Raspberry coconut smoothie: ब्रेकफास्ट का बेहद हेल्दी आप्सन है रास्पबेरी नारियल स्मूदी, पढ़ें डिलिशियस रेसिपी

नेट का लहंगा

किसी भी शादी या फंक्शन में नेट का लहंगा बहुत अच्छा रहता है. इसकी सीक्विन बॉर्डर और थ्रेड वर्क बेहद अच्छी लगती है. आप चाहें तो इसके साथ हैवी जूलरी ना पहनकर लाइटवेड जूलरी या कॉन्ट्रास्ट में कुछ चुन सकते हैं.

बांधनी लहंगा

बांधनी लहंगा भी बेहद खूबसूरत है, जिसे वेडिंग रिसेप्शन के मौके पर पहना जा सकता है. ये लहंगा पिंक कलर या आपकी मनपसंद का हो सकता है, इसकी चुनरी बंधेज की होती है. ब्लाउज़ भी हैवी वर्क एम्ब्रॉयडरी वाला है. ये लहंगा डिफरेंट लुक देगा और चाहें तो इसके साथ आप वेस्टर्न लुक भी रख सकते हैं.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version