Site icon Bloggistan

Raspberry coconut smoothie: ब्रेकफास्ट का बेहद हेल्दी आप्सन है रास्पबेरी नारियल स्मूदी, पढ़ें डिलिशियस रेसिपी

Raspberry coconut smoothie

Raspberry coconut smoothie

Raspberry coconut smoothie:अगर आप फिट रहना चाहते हैं तो अपने डाइट में जरूर शामिल करें रास्पबेरी कोकोनट स्मूदी.यह ड्रिंक नारियल के स्वाद से भरपूर है.यह स्मूदी रेसिपी आपको पूरे दिन हाइड्रेटेड रखने के लिए काफी है. इस स्मूदी रेसिपी को आप नाश्ते से लेकर शाम के स्नैक में भी ले सकते हैं.

रसभरी का खट्टा स्वाद और नारियल की ताज़गी के साथ मेपल सिरप की मिठास आपके स्वाद को दोगुना बढ़ देती है. आप इस ड्रिंक को गिलास में परोसने की बजाय नारियल के खोल में परोस कर इसे और मजेदार बना सकते हैं. इस बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है.

ये भी पढ़ें:Dragon Fruit Smoothie: घर पर बेहद आसान तरीके से बनाएं ड्रैगन फ्रूट स्मूदी, सिर्फ 5 मिनट में होगा तैयार पढ़ें आसान रेसिपी

आवश्यक सामग्री (Raspberry coconut smoothie)

3 कप नारियल का दूध
2 कप रास्पबेरी
2 बड़ा चम्मच मेपल सिरप
1/2 कप नारियल के गुच्छे
कुछ
2 कप जामुन

बनाने की विधि

इस स्मूदी रेसिपी को बनाने के लिए सबसे पहले रसभरी को ठंडे पानी से धो लें.

अब इन धुले हुए जामुन को एक ब्लेंडर जार में नारियल के दूध, मेपल सिरप और नारियल के गुच्छे के साथ डालें.
किसी भी गांठ से मुक्त स्मूदी बनाने के लिए इसे तेज गति से ब्लेंड करें.

एक बार हो जाने के बाद, इस स्मूदी को ग्लास में डालें और कुछ समय के लिए फ्रिज में रख दें.स्मूदी को ठंडा परोसें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version