Site icon Bloggistan

Summer Recipe : गर्मियों में घर पर बनाएं कच्चे आम की ये टेस्टी कढ़ी, स्वाद इतना लाजवाब कि फैमिली मेंबर तारीफ करते नहीं थकेंगे

Summer Recipe

Summer Recipe

Summer Recipe : हम सभी अपने जीवन में एक न एक बार दही या छाछ से बनी कढ़ी तो खाई होगी. लेकिन क्या आपने कभी आम की कढ़ी खाई है? जी हां आम की कढ़ी… अगर नहीं तो यह रेसिपी आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए. आपकी जानकारी के लिए बता दें, आम की कढ़ी दही और बेसन वाली कढ़ी से बिल्कुल अलग होती है. गर्मियों में ज्यादातर लोग इसे खाना पसंद करते हैं. इसका स्वाद इतना लाजवाब होता है कि एक बार खाने के बाद लोग बार बार आम की कढ़ी बनाने की डिमांड करते हैं. और खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है. ऐसे में चलिए बिना देर किए इसकी रेसिपी के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें : Ice Apple Recipe: गर्मियों में नारियल खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ताड़गोले की खीर, स्वाद इतना लजीज़ की अंगुलियों चाटते नहीं थकेंगे

Summer Recipe

Summer Recipe : सामग्री

चार कच्चे आम कटे हुए
2 बड़े चम्मच तेल
एक बड़ा चम्मच राई
20 से 30 कड़ी पत्ता
दो से तीन साबुत लाल मिर्च
8 से 10 साबुत काली मिर्च
एक कप कद्दूकस किया हुआ प्याज
¾ टीस्पून गरम मसाला
नमक स्वाद अनुसार
चीनी स्वाद अनुसार
एक कप नारियल का दूध
गार्निश करने के लिए अदरक
गार्निश करने के लिए हरा धनिया

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version