Site icon Bloggistan

Ice Apple Recipe: गर्मियों में नारियल खाकर हो गए हैं बोर, तो ट्राई करें ताड़गोले की खीर, स्वाद इतना लजीज़ की अंगुलियों चाटते नहीं थकेंगे

Ice Apple Recipe

Ice Apple Recipe

Ice Apple Recipe : गर्मी शुरू होते ही लोग वैसे चीजों को खाना पसंद करते हैं हो स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहतमंद भी हो. साथ ही इनमे भरपूर मात्रा में पानी मौजूद हो. जिस वजह से ज्यादातर लोग नारियल, जूस आदि का अधिक सेवन करते हैं. लेकिन अगर आप इन सभी चीजों को खाकर या पीकर बोर हो गए हैं तो आपको कुछ नया ट्राई करना चाहिए.

Ice Apple Recipe

जी हां भारत के तमाम गांव में आपको ताड़ के पेड़ मिल जाएंगे. जिनमें आपको नारियल की तरह गोल गोल फल देखने को मिलेगा. जिसे आम बोल चाल की भाषा में ताड़ का फल (Ice Apple) भी कहते हैं. इस फल की खास बात यह है कि इसमें भी नारियल की तरह ही भरपूर मात्रा में पानी मौजूद होता है. इसमें फाइबर और कई ऐसे पोषक तत्व हैं जो कि सेहत के लिए कई प्रकार से फायदेमंद है. ऐसे में आप घर पर ही ताड़गोला की खीर खा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Jaggery sharbat : चिलचिलाती धूप में शरीर को ठंडक पहुंचाएगा ये गुड़ का शरबत, मिलेंगे अचूक फायदे, जानें रेसिपी

ताड़गोला खीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

दूध- एक लीटर
ताड़गोला प्यूरी-एक कप (मिक्सी में पीस कर)
बारीक कटा ताड़गोला- 1 कप
चीनी-स्वादानुसार
कंडेस्ड मिल्क- 5 बड़े चम्मच
इलायची पाउडर- 1 छोटा चम्मच
कटे हुए मिक्स ड्राई फ्रूट्स-एक बड़ा चम्मच
घी-एक चम्मच
ताजे गुलाब की पंखुडियां

Ice Apple Recipe: घर पर बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version