Site icon Bloggistan

Palak Paneer Pulao : चंद मिनट में घर पर बनाएं ये टेस्टी पालक पनीर पुलाव, घरवाले तारीफ करते नहीं थकेंगे

Palak Paneer Pulao

Palak Paneer Pulao

Palak Paneer Pulao : क्या आप भी रोज रोज एक ही जैसा खाना खाकर बोर हो गए हैं? अगर हां तो क्यों न अबकी बार कुछ स्पेशल ट्राई किया जाए. जी हां अगर आप भी घर का खाना खाकर बोर हो गए हैं तो क्यों न होटल स्टाइल में पालक पनीर पुलाव खाया जाए. यह खाने में जितना बढ़िया लगता है उससे कई गुना अधिक यह सेहतमंद होता है. आइए, आज हम आपको टेस्टी पालक पनीर पुलाव को बनाना बताएंगे..

Palak Paneer Pulao

Palak Paneer Pulao : आवश्यक सामग्री

1 बड़ी कटोरी पुलाव का चावल
250 ग्राम पनीर
1 गड्डी फ्रेश पालक
2 मीडियम साइज के प्याज
10 से 12 लहसुन की कलियां
1 मीडियम साइज की अदरक
खड़े मसाले
3 से 4 हरी मिर्च
1 बड़ा टमाटर
100 ग्राम ताजे मटर
2 से 4 तेजपत्ता
तेल
लाल मिर्च पाउडर
धनिया पाउडर
गरम मसाला
हल्दी पाउडर
कसूरी मेथी
7 से 8 लौंग
दालचीनी
नमक
छोटी और बड़ी इलायची

ये भी पढ़ें : Kaju Badam Roll : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं ये टेस्टी काजू-बादाम रोल, खाकर हो जायेंगे खुश

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version