Site icon Bloggistan

Kaju Badam Roll : रक्षाबंधन में अपने भाइयों के लिए बनाएं ये टेस्टी काजू-बादाम रोल, खाकर हो जायेंगे खुश

Kaju Badam Roll

Kaju Badam Roll

Kaju Badam Roll : राखी आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इस वक्त बाजार में चारों तरफ बस रखी की दुकान और मिठाई की दुकान की नजर पड़ती है. यूं तो दुकानों में ढेरों मिठाई के ऑप्शन मौजूद होते हैं लेकिन अगर आप इस बार अपने भाई को कुछ स्पेशल फील करवाना चाह रही हैं तो क्यों न घर पर ही उनके लिए स्वादिष्ट मिठाई बनाया जाए. आप चाहे तो चुटकियों में काजू-बादाम रोल बना सकती है. इसका टेस्ट काफी बढ़िया होता है साथ ही इसे खाकर आपके भाई खुश भी हो जायेंगे. चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Kaju Badam Roll

Kaju Badam Roll : आवश्यक सामग्री

1 कप काजू
1 कप बादाम
1 कप दूध
2 कप मिल्क पाउडर
2 कप पिसी हुई चीनी
1/2 चम्मच इलायची पाउडर
50 ग्राम देसी घी
चुटकी भर कलर

ये भी पढ़ें : Health Tips : हाई ब्लड प्रेशर से हो गए हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये एक्सरसाइज,हो जाएगा लो

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version