Navratri recipes:नवरात्रि की शुभ दिनों मैं कई महिलाये और पुरुष व्रत रखते है.कुछ एक वक्त खाना खाते है और कुछ पूरे नौ दिन फलाहार करते है. सभी भाइयो और बहनों के लिए जो कल से व्रत रखने वाले है उनके लिए नवरात्रि के लिए कुछ खास रेसिपीज बताने जा रही हूँ. सबसे पहली रेसिपी है फलहारी चीला.तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि –
आवश्यक सामग्री (Navratri Recipes)
2 घंटे भीगा हुआ साबूदाना
उबला हुआ आलू
धनिया की पत्ती
हरी मिर्च
जीरा
काली मिर्च पाउडर
सेंधा नमक.
विधि
- सबसे पहले डेढ़ कटोरी साबूदाना पानी से धोकर दो घंटे के लिए हल्का पानी डालकर भिगो दें. दो घंटे बाद इस भीगे हुए साबूदाने को मिक्सी के जार में डालकर आपको पीस लें.
- साबूदाने में थोड़ा पानी जरूर मिला दें. पीसने के बाद साबूदाना का एक घोल बन जाएगा.अब एक बाउल में उबले हुए आलू को कद्दूकस कर लें. इसमें हरी मिर्च बारीक कटी हुई, एक छोटी चम्मच पिसी काली मिर्च, थोड़ा सा जीरा, स्वादानुसार सेंधा नमक और हरा महीन कटा धनिया डाल दें.
- इसके बाद ऊपर से साबूदाने का जो घोल आपने बनाया है वो भी डालकर अच्छे से मिला लें.इसके बाद आप तवे पर थोड़ा सा देसी घी या तेल डालें और फिर आपने ये जो साबूदाने का पेस्ट बनाया है उसे कंछुली से तवे के गर्म होते ही डाल दें.
- साबूदाना का पेस्ट डालने के बाद उसे कंछुली से फैलाएं. जब ये एक तरफ से थोड़ा सा सिक जाए तो दूसरी तरफ पलट दें. इसी तरह से इस साबूदाना चीले को दोनों तरप से सेंक लें. जब ये दोनों तरफ से सिक जाए तो उसे प्लेट में निकालकर मूंगफली की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें.
ये भी पढ़ें:Navratri 2023 Recipes: नवरात्रि के व्रत में मिनटों में घर पर बनाएं साबूदाने का हलवा, जानें आसान रेसिपी