Site icon Bloggistan

Navratri 2023 Recipes: नवरात्रि के व्रत में मिनटों में घर पर बनाएं साबूदाने का हलवा, जानें आसान रेसिपी

Navratri 2023 recipes

Navratri 2023 recipes

Navratri 2023 Recipes:22 मार्च से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि की तैयारियों में लोग जोरों-शोरों से लगे हैं. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए लोग अपने घरों में कलश स्थापना करते हैं. कलश स्थापना के साथ लोग माता की पूरे मन से पूजा करते हैं. इसके साथ ही कई लोग मां दुर्गा को खुश करने के लिए व्रत करते हैं. बहुत से लोग तो एक समय खाना खा लेते हैं पर, कई लोग सिर्फ फलाहार से व्रत रहते हैं.तो अगर आपका भी इस नवरात्रि व्रत हैं तो‌ जरूर आजमाएं साबूदाने का स्वादिष्ट हवला-

आवश्यक सामग्री (Navratri 2023 Recipes)

1 कप साबूदाना

4 इलायची (पिसी हुई)

10 बादाम कटे

10 काजू कटे

1 चम्मच दूध में भीगे हुए केसर के धागे

4 बड़े चम्मच देसी घी

1/2 कप चीनी.

बनाने की विधि

ये भी पढ़ें:Red velvet cake recipe: जन्मदिन को बेहद ख़ास बनाएगा रेड वेलवेट केक, जानें आसान रेसिपी

Exit mobile version