Site icon Bloggistan

Marriage Tips: शादी के बाद भी रिश्ते में भरपूर प्यार रहेगा बरकरार,जानें ये बेहतरीन रिलेशनशिप टिप्स

Marriage tips

Marriage tips

Marriage Tips: शादी हो या कोई भी नया रिलेशन हो, शुरुआत में जो रोमांच रहता है, समय बीतने के साथ वो कम होता जाता है. अगर आप इस रोमांच को बीच-बीच में मेनटेन नहीं रख पाते हैं, तो आपके रिश्ते पर इसका असर दिखना शुरू हो जाता है.

Relationship

आमतौर पर शादी और हनीमून पीरियड के बाद जब हसबैंड-वाइफ अपनी सामान्य जिंदगी में वापस लौटते हैं, तो उनकी जिंदगी में पहले जैसा रोमांच नहीं रहता है. बाद में नौकरी, घर-परिवार और काम में बिजी होने के बाद आपकी जिंदगी में पहले जैसा रोमांच नहीं रहता है. बाद में नौकरी, घर-परिवार और काम में बिजी होने के बाद आपकी जिंदगी दोबारा से बोरिंग होनी शुरू हो जाती है. ऐसे में अगर आप अपने रिश्ते में ‘पहले जैसा रोमांस चाहते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करे.


अपने पार्टनर का करे तारीफ


अक्सर नए रिश्ते में लोग एक-दूसरे की तारीफें करते नहीं थकते हैं क्योंकि उस समय वे एक-दूसरे को जानना, समझना और इम्प्रेस करना चाहते हैं. मगर देखा जाता है कि, शादी के कुछ दिन बाद ये आदतें खत्म होने लगती हैं. तारीफ हर किसी को हर समय अच्छी लगती है. साइंस की मानें तो अपनी तारीफ सुनते ही आपका दिमाग कुछ खास हार्मोन्स रिलीज करने लगता है, जिन्हें ‘हैप्पी हार्मोन्स’ कहते हैं. इन हार्मोन्स के कारण आप खुश होते हैं और अच्छा महसूस करते हैं. इसलिए जब भी आपको मौका मिले आप अपने पार्टनर की तारीफ जरूर करें.


पार्टनर कोहमेशा डेट पर जाएं


हनीमून का कॉन्सेप्ट यही है कि, शादी-शुदा जोड़े अपनी निजी जिंदगी की उलझनों और झंझटों को छोड़कर थोड़ा समय एक-दूसरे के साथ बिताने के लिए किसी खूबसूरत जगह पर जाते हैं. इससे उनके बीच बॉन्डिंग अच्छी होती है और एक-दूसरे को बहुत कम समय में समझ सकते हैं. इसी कॉन्सेप्ट को आपको शादी के बाद भी याद रखना है, क्योंकि प्यार की ताजगी बरकरार रखने का यही सबसे बेहतर तरीका है. इसलिए शादी के बाद समय निकालकर महीने में एक दो बार सिनेमा, डिनर पर जाएं.


पार्टनर को गले लगाना न भूलें


अगर आप अपने पार्टनर को उनकी किसी मदद के लिए शुक्रिया कहने के बाद गले लगाते हैं या कभी-कभार बिना कारण ही अपनी बाहों में भरकर अपने प्यार का इजहार करते हैं, तो उन्हें अच्छा लगना लाजिमी है. इसलिए रिश्ते में ‘पुराने वाले स्पार्क’ को मेनटेन रखने के लिए आप इन तरीकों को भी अपना सकते हैं.


पार्टनर को हमेशा सरप्राइस गिफ्ट दें


बर्थडे या शादी की एनिवर्सिरी को खास बनाने के लिए तो आप अपने पार्टनर को कुछ न कुछ गिफ्ट करते ही हैं. मगर अगर आप उन्हें कभी बिना कारण ही गिफ्ट देकर सरप्राइज करें, तो उन्हें अच्छा लगेगा. इस तरह की हरकतें उन्हें इस बात का एहसास दिलाएंगी कि आप उन्हें अपनी जिंदगी में अहमियत देते हैं. इसलिए ये बात भी आपके रिश्ते के रोमांच को बनाए रखने में मदद करेगी.

ये भी पढ़ें: Skin Tips: जरूरी बात! स्किन की समस्याओं से बचाएंगे ये सुपरफूड्स,आज ही करें डाइट में शामिल

Exit mobile version