Site icon Bloggistan

Panner Do Pyaza Recipe: घर पर बनाएं रेस्तरां जैसे स्वादिष्ट वाले पनीर दो प्याजा, आपके डिनर को स्पेशल बना देगी ये डिश

Panner Do Pyaza

Panner Do Pyaza Recipe

Panner Do Pyaza Recipe: क्या आप डिनर में आप कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं? लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या खास बनाएं तो बस घर में पनीर लेकर आ जाएं और कुछ मसालों के साथ पनीर दो प्याजा की रेसिपी तैयार कर लें. इसके लिए ज्यादा समय और मेहनत की जरूरत नहीं है.तो चलिए झटपट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Panner Do Pyaza Recipe)

250 ग्राम पनीर
4 प्याज
4 टमाटर बारीक कटा हुआ
1 तेज पत्ता
1 टीस्पून जीरा
1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
2 हरी मिर्च
1 टेबलस्पून मलाई (क्रीम)
1 टीस्पून चीनी (ऑप्शनल)
3 छोटी इलायची
2 टीस्पून धनिया पाउडर
1 टीस्पून हल्दी पाउडर
1/4 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून गरम मसाला पाउडर
1 टीस्पून कसूरी मेथी
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

बनाने की विधि

सबसे पहले पनीर को मोटे-मोटे चौकोर काट लें.इसे पैन में थोड़ा-सा ऑयल डालकर रोस्ट कर लें.

अब आपको ग्रेवी की तैयारी करनी है. अब आप दोनों प्याज को मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें, जैसे प्याज मंचूरियन में डाले जाते हैं.

अब पैन में ऑयल गर्म करें. इसमें प्याज को रोस्ट करें. प्याज को फ्राई करके अलग रख लें.

अब इस पैन में थोड़ा ऑयल डालें. अब इसमें तेजपत्ता, जीरा और छोटी इलायची डाल दें.

इसके पक जाने पर इसमें रोस्ट किए हुए प्याज डाल दें. इसके ऊपर अदरक लहसुन पेस्ट डालकर पकाएं. हरी मिर्च भी डाल दें.

अब टमाटर को मिक्सी में पीसकर प्यूरी तैयार कर लें. इस पैन में टमाटर प्यूरी डालने के बाद इसमें हल्दी, धनिया, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, चीनी और नमक डालकर ग्रेवी को मध्यम आंच पर पकाएं.

इसे तब तक पकाते रहें, जब तक मसाला और तेल अलग न दिखने लग जाएं. अब कसूरी मेथी डालकर ग्रेवी को 10 मिनट तक पकाएं.

आखिर में आप पनीर डालें. ऊपर से धनिया डालकर सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Suji Dhokla Recipe: नाश्ते में झटपट बनाएं गुजराती स्टाइल का सूजी ढोकला, हेल्दी रेसिपी से करें दिन की शुरुआत

Exit mobile version