Site icon Bloggistan

Lemon Coriander Soup Recipe : चुटकियों में होटल जैसा बनाएं लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप, फैमिली वाले हो जायेंगे हैप्पी

Lemon Coriander Soup Recipe

Lemon Coriander Soup Recipe

Lemon Coriander Soup Recipe : आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग सही से अपने खान पान का ख्याल नहीं रख पाते हैं. वही अधिक देर तक कंप्यूटर के पास बैठने के कारण लोग लाइट और हेल्थी भोजन करना पसंद करते हैं ताकि उनका सेहत सही रह सके. ऐसे में अगर आप भी ज्यादा समय तक बैठकर काम करते हैं और सही से खाना नहीं खा पाते हैं तो आपको हेल्थी सूप पीना चाहिए. ऐसे में अगर आप लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप पीते हैं तो आपका सेहत बढ़िया रहेगा. वही इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आता है. तो चलिए जानते हैं लेमन-कोरिएंडर वेजिटेबल सूप बनाने की विधि…

Lemon Coriander Soup Recipe

Lemon Coriander Soup Recipe : आवश्यक सामग्री

1 कप हरा धनिया
½ कप हरी प्याज (कटी हुई)
¼ कप गाजर (कटी हुई)
¼ कप पत्तागोभी (कटी हुई)
¼ कप स्वीट कॉर्न
¼ कप मटर
4 कप वेजिटेबल स्टॉक
1 लेमन ग्रास
1 हरी मिर्च (कटी हुई)
2 टेबलस्पून नींबू का रस
1 टीस्पून लहसुन कली (कटी हुई)
1 टीस्पून अदरक (कटा हुआ)
काली मिर्च पाउडर स्वादानुसार
नमक स्वादानुसार

ये भी पढ़ें : Poha Pakoda Recipe : नाश्ते के लिए झटपट में बनाएं ये टेस्टी पोहे के पकोड़े, एक बार खायेंगे तो स्वाद नहीं भूल पाएंगे

बनाने की विधि

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version