Site icon Bloggistan

Independence Day पर बनाएं ये टेस्टी तिरंगा बर्फी मिठाई, खाते ही मन हो जायेगा खुश,पढ़ें रेसिपी

Independence Day

Tiranga Barfi

Independence Day : आज स्वतंत्रता दिवस है. इस खुशी के मौके पर केवल राष्ट्रभक्ति दिखाकर सेलिब्रेट करना सही बात नहीं है क्योंकि जब तक राष्ट्रध्वज में कुछ मीठा न हो तो मजा ही नहीं आता है. ऐसे में क्यों ना तिरंगा पैटर्न पर स्वीट्स बनाया जाए? जी हां इस स्वतंत्रता दिवस पर आप अपने घर पर तिरंगा बर्फी मिठाई बनाकर अपने खुशियों को दुगुना कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस मिठाई को खाते ही आपके मन में देश के प्रति और भी प्यार उमर उठेगा. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं.

Independence Day

Independence Day : आवश्यक सामग्री

बनाने की विधि

  1. घर पर इस तिरंगा मिठाई को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में नारियल के बुरादे, पिसी हुई शक्कर, इलायची का पाउडर और दूध डालें.
  2. इसके बाद इसे अच्छे से मिक्स करके एक मिश्रण तैयार कर लें.
  3. अब इस मिश्रण को तीन बराबर भागों में बांट दें
  4. अब एक भाग में हरे रंग और दूसरे में नारंगी रंग को अच्छी तरह मिला लें.
  5. अब एक बड़ी प्लेट में सबसे पहले नारियल के बुरादे को छिड़के. और सबसे पहले हरे आटे की परत को बिछाएं.
  6. इसके बाद उसपर सफेद परत और सबसे ऊपर नारंगी आटे की परत बिछाएं.
  7. इसके बाद इसे 4 से 5 घंटे तक फ्रिज में जमने के लिए रख दें.
  8. अब इसे फ्रिज से निकालने के बाद आप अपने पसंद के हिसाब से किसी भी शेप में काट लें.
  9. आपका बर्फी बनकर तैयार हो गया है.
  10. अब मेहमानों के सामने तिरंगा बर्फी सर्व करें.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version