Get Rid of Seasonal Insects: मौसम बदलते ही बरसाती कीड़े परेशान करना शुरू कर देते हैं. खासकर ये कीड़े किचन में भी चले जाते हैं जिससे खाना बनाने में परेशानी होती है. कई बार तो ये कीड़े खाना खाते समय खाना में ही आकर गिर जाते हैं. दरअसल ये कीड़े घर में जल रही बल्ब या प्रकाश को देखकर आकर्षित होते हैं. इन मौसमी कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए कुछ देसी उपाय अपनाया जा सकते हैं इसके बाद ये कीड़े आपके घर के अंदर प्रवेश भी नहीं करेंगे.
मौसमी कीड़ों को भगाने के लिए अपना ये टिप्स
• मौसमी कीड़ों से छुटकारा के लिए शाम होते ही घर के सभी दरवाजे और खिड़कियों को अच्छे तरीके से बंद कर दें.
• बंद किए गए खिड़कियों और दरवाजों में थोड़ा भी खाली जगह रहे तो उसे भी बंद कर दें.
• आवश्यकता के अनुसार ही रोशनी का प्रयोग करें. जहां जरूरत ना हो वहां लाइटों को बंद रखें.
• घर की साफ सफाई न होने के कारण भी मौसमी के लिए परेशान करते हैं. मौसमी कीड़ों से राहत के लिए घर के साथ-साथ आसपास भी सफाई रखें.
• घर में रखे कचरे के डिब्बे को हमेशा बंद रखें.
नींबू और बेकिंग सोडा का करें छिड़काव
• मौसमी कीड़ों से राहत पाने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का घोल तैयार कर लें.
• नींबू और बेकिंग सोडा के घोल को घर में जगह-जगह छिड़काव करते रहें.
कीड़ों से छुटकारा के लिए काली मिर्च का छिड़काव
मौसमी कीड़ों से राहत पाने के लिए काली मिर्च को पानी में मिलाकर एक स्प्रे की बोतल में भर लेना चाहिए. जिन जगहों पर कीड़ों का प्रकोप ज्यादा दिखे उन जगहों पर काली मिर्च के घोल का छिड़काव करना चाहिए. काली मिर्च में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो कीड़ों को मार देते हैं.
ये भी पढ़ें: जल्द छोड़ दें इन जानलेवा चीजों का सेवन, बुढ़ापे में नसों को भी कर देती हैं कमजोर, पढ़ें बचाव