Site icon Bloggistan

Holi Rangoli 2023: होली पर घर पर बनाएं ये खुबसूरत रंगोली, देखें बेस्ट डिजाइंस

Rangoli design

Holi Rangoli designs

Holi Rangoli 2023: रंगों से भरा होली का त्योहार इस साल 8 मार्च को मनाया जाएगा.इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की बधाई देते हैं.इस होली पर आप इन खूबसूरत रंगोली से अपना त्योहार और भी खूबसूरत बना सकते हैं –

होली पर बनाएं ये खुबसूरत रंगोली (Holi Rangoli 2023)

रंगो के त्यौहार के दिन अपने घर में रंग बिरंगी रंगोली बनाएं और सबको खुश कर दें. यह रंगोली डिजाइन आप अपने घर के हाॅल के साथ गेस्ट रूम या घर के बाहर भी बना सकते हैं.

होली के दिन आप चाहें तो अपने घर को कोलम रंगोली डिजाइन से भी सजा सकते हैं. कोलम रंगोली डिजाइन बहुत शुभ माना जाता है और कई भारतीय त्योहारों में लोग इसे अपने घर में बनाते हैं. आप भी नीचे दिए गए डिजाइन से कोलम रंगोली डिजाइन का आइडिया ले सकते हैं. आप चाहें तो रात में इसे और खूबसूरत बनाने के लिए दीपक भी रख सकते हैं.

होली का त्यौहार राधे कृष्ण के प्यार का भी प्रतीक है. बरसाने और मथुरा में होली का त्यौहार हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप अपने घर में ऐसे रंगोली डिजाइन बनाना चाहते हैं जो भगवान कृष्ण और राधा के प्यार को दर्शाए.

ये भी पढ़ें: Republic Day Rangoli : गणतंत्र दिवस पर ऐसे बनाएं रंगोली, जरूर ट्राई करें ये आसान डिजाइन

Exit mobile version