Republic Day Rangoli:पूरे देश में आज धूमधाम से गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जा रहा है.इसी दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. ऐसे में बच्चे अपने स्कूलों में होने वाले कार्यक्रमों के लिए इक्साइटेड रहते हैं.
इस दिन हर जगह कई तरह के कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिसमें से एक सोसाइटी में, स्कूलों में, ऑफिसों में रंगोली प्रतियोगिता भी हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं रंगोली के कुछ आसान डिजाइन , जिसे प्रतियोगिता में बनाकर आप प्राइज जीत सकते हैं-
रंगोली में बनाएं मोर की डिजाइन (Republic Day Rangoli)
रंगोली में बनाएं मोर आप अगर गणतंत्र दिवस पर रंगोली में मोर की डिजाइन बनाना चाहते हैं, तो राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की मदद से शानदार मोर डिजाइन की रंगोली बना सकते हैं.
रंगोली में सैनिकों को दिखाएं
अगर आप अपनी रंगोली में अगर सैनिकों को दिखाएंगे तो ये काफी अच्छा मैसेज देगा.हमारे देश के जवान बिना किसी स्वार्थ के हम सभी की सुरक्षा में बॉर्डर तैनात रहते हैं.
राष्ट्रीय ध्वज से रंगोली को सजाएं
अगर आप थोड़ा हटकर रंगोली बनाने का सोच रहे हैं, तो अपने रंगोली में अलग-अलग डिजाइन के साथ राष्ट्रीय ध्वज बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Basant Panchami:बसंत पंचमी की पूजा के पहले ऐसे सजाएं घर,दिखेगी पर्व की रौनक