KL Rahul-Athiya Shetty: अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी(KL Rahul-Athiya Shetty Wedding) काफी चर्चा में रही थी.अथिया के लुक ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरी थी.23 जनवरी को दोनों ने सात फेरे लिए थे. अथिया शेट्टी ने अपने खास दिन की तैयारी कई महीने पहले से शुरू कर दी थी. वो गुलाबी रंग के लहंगे में परी की तरह खूबसूरत लग रहीं थीं. दोनों की पहली तस्वीरें जैसे ही सामने आईं तो इस कपल पर लोगों ने अपना प्यार जमकर बरसाया. दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी रचाई.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी बचपन के दोस्त हैं और दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.दोनों को कई बार एक साथ पब्लिक इवेंट पर स्पॉट किया जा चुका है. अथिया की शादी की पिक्स सोशल मीडिया पर छा गईं हैं. जिसने भी उन्हें देखा वो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहा.सुनील शेट्टी की लाडली की शादी की हर चीज बेहद खास थी.तो भला हाथों के कलीरें कैसे पीछे रहते. अथिया ने अपने हाथों में जिन कलीरों को सजाया था वो कलीरे(Designer kalire) भी बेहद खास थे.
अथिया के कलीरे में 50 से अधिक छोटे-छोटे हाथ से बने सूरजमुखी हैं, इसमें सूरज पर संस्कृत में हाथ से शादी के सात वचन लिखे गए हैं. एक सूरज पर अथिया और केएल राहुल की शादी की तारीख 23 जनवरी 2023 भी लिखी हुई है.
मशहूर डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा के मुताबिक जयपुर और लखनऊ के कारीगरों ने इन कलीरों को डिजाइन किया है. उन्होंने खुद अपने हाथों से इसे तैयार किया है.आपको जानकर हैरानी होगी की मृणालिनी चंद्रा ने ही आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की शादी के लिए भी कलीरे डिजाइन किए थे.
ये भी पढ़ें– KL Rahul-Athiya Wedding : केएल राहुल और अथिया को किसने दिए शादी में करोड़ों के गिफ्ट!