Site icon Bloggistan

KL Rahul-Athiya Wedding : केएल राहुल और अथिया को किसने दिए शादी में करोड़ों के गिफ्ट!

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding sourceTiwtter

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding sourceTiwtter

KL Rahul-Athiya Wedding: भारत में शादी हो और कपल को गिफ्ट ना दिए जाएं ऐसा तो नामुमकिन हैं. लेकिन ग्रैंड शादियों में गिफ्ट भी ग्रैंड होते हैं. सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी शादी के बंधन(KL Rahul-Athiya Wedding) में बंध गई हैं.उन्होंने क्रिकेटर केएल राहुल के साथ सात फेरे लिए.लेकिन यहां बात उनकी शादी की नहीं बल्कि शादी में मिलने वाले गिफ्ट की है.अन्ना की बेटी और दमाद पर बॉलीवुड में अपना जमकर प्यार बरसाया है. किसी ने उन्हें गिफ्ट के तौर पर करोड़ों का हार दिया तो किसी ने गिफ्ट में करोड़ों की कार(Wedding Gifts in crores) दी. तो चलिए जानते हैं कपल को शादी में किसने क्या गिफ्ट दिया.

KL Rahul-Athiya Wedding: किसने दिए कौन कौन से गिफ्ट ?

KL Rahul-Athiya Shetty Wedding

सुनील शेट्टी ने अपने लाडली अथिया शेट्टी को शादी पर मुंबई में एक अपार्टमेंट गिफ्ट के तौर पर दिया है. इस अपार्टमेंट की कीमत लगभग 50 करोड़ बताई जा रही है.

Salman khan

सुनील शेट्टी की बेटी की शादी हो और उसमें दंबग खान अपना प्यार ना भेजे ऐसा भला हो सकता है. सलमान खान और सुनील शेट्टी दोनों बहुत अच्छे दोस्त हैं. अपने खास दोस्त की बेटी की शादी में सलमान ने ऑडी कार गिफ्ट में दी है. इस कार की कीमत करीब 1.63 करोड़ रुपये है.

KL Rahul Virat Kohli and Anushka Sharma

क्रिकेटर केएल राहुल की शादी में उनके दोस्त विराट कोहली गिफ्ट ना भेजें ऐसा भला हो सकता है. क्रिकेट विराट कोहली ने अपने यार के लिए बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की है जिसकी करीब 2.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Mahendra singh dhoni(Image source-Google)

इस शादी में महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हुए.उन्होंने कपल को अपना प्यार और आशीर्वाद दिया.साथ ही गिफ्ट के तौर पर कावासाकी निंजा बाइक गिफ्ट में दी है.जिसकी कीमत करीब 80 लाख के पास है.

jackie shroff

जैकी श्राफ और सुनील शेट्टी की बॉन्डिंग को भला कौन नहीं जानता. इस खास मौके पर उन्होंने चोपार्ड(Chopard) ब्रांड की घड़ी अथिया को गिफ्ट की है. इस घड़ी की कीमत 30 लाख रुपये है.

Arjun and Athiya

अथिया शेट्टी और अर्जुन कपूर करीबी दोस्त हैं. अपने दोस्त की शादी में अर्जुन ने उन्हें डायमंद का ब्रेसलेट गिफ्ट में दिया है. इस ब्रेसलेस की कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ेंKL Rahul-Athiya Shetty Wedding: अथिया शेट्टी ने राहुल को किया क्लीन बोल्ड, 7 फेरों की तस्वीरें वायरल, देखें

Exit mobile version