Social Media Guidelines:आजकल सोशल मीडिया भला कौन नहीं इस्तेमाल करता.कई बार हम सोशल मीडिया पर ऐड या किसी प्रोडक्ट्स का प्रमोशन देखकर प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं. लेकिन जब उस सामान का प्रयोग करते हैं, तो वो वैसा नहीं होता, जैसा कि आपको विज्ञापन में बताया गया था. ऐसी घटनाओं को लेकर अब भारत सरकार सख्त हो गई है.भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय ने सोशल मीडिया(Social Media) पर किसी भी प्रोडक्ट के विज्ञापन को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है.सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (Social Media influencers) के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसका सभी Social media Influencers को पालन करना ज़रूरी होगा.नहीं तो सरकार 50 लाख तक का जुर्माना लगा सकती है.
Social Media Guidelines: 50 लाख तक का लग सकता है जुर्माना
इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अब कोई भी Influencer या Celebrity सिर्फ उन्हीं Products का विज्ञापन करेंगे, जिसका वो खुद इस्तेमाल करते हों. बड़ी बात ये है कि जो लोग अब सरकार की इस गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे उन पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. और अगर कोई भी Influencer बार-बार इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उस पर ये जुर्माना बढ़ाकर 50 लाख तक किया जा सकता है. इतना ही नहीं सरकार ऐसे लोगों को बैन भी कर सकती है.
- भारत सरकार का मुताबिक कि उसने ये गाइडलाइन ग्राहकों को किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचाने के लिए है.
- विज्ञापन भ्रामक नहीं होना चाहिए किसी भी प्रोडक्ट्स को बढ़ा-चढ़ाकर ग्राहकों को गुमराह नहीं किया जा सकता. प्रोडक्ट के बारे में गलत जानकारी देना या जानबूझकर जानकारी छिपाना, दोनों ही दंडनीय अपराध है.
- Disclaimer बहुत साफ-साफ तरीके से देना होगा.ये वीडियो और ऑडियो दोनों फॉर्म में होना चाहिए.Live Streaming के दौरान लगातार Disclaimer देना होगा.
- वहीं उपभोक्ता Influencer या Products की शिकायत भी कर सकता है अगर वो पाता है कि विज्ञापन में दी जानकारी सही नहीं है.
- बड़ी बात ये है कि वर्ष 2022 में भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स (Social Media influencers) का बाज़ार 1275 करोड़ रुपये का था, जो साल 2025 तक बढ़कर 2800 करोड़ होने की संभावना है. इस तरह, भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का बाज़ार हर वर्ष 20 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें : Indians On Smartphone: आप भी सोशल मीडिया पर बर्बाद कर रहे बेशकीमती समय? स्मार्टफोन तबाह कर रहा जिंदगी, पढ़ें