Site icon Bloggistan

LIC की ये नई पॉलिसी जीवन साथ भी और जीवन के बाद भी देती है तगड़े फायदे,तुरंत देखें डिटेल 

LIC Policy Tips

LIC Policy Tips

LIC Jivan Kiran policy: भारतीय जीवन बीमा निगम लोगों के लिए एक से बढ़कर एक पॉलिसी को पेश करती है. हाल ही इसी क्रम एलआईसी ने जीवन किरण पॉलिसी की शुरुआत की थी. इस पॉलिसी के तहत बीमा धारक की अगर अचानक मृत्यु हो जाती है तो उसे आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है. लेकिन पॉलिसी धारक की मृत्यु का कारण आत्महत्या नहीं होना चाहिए.

इतना कर सकते हैं न्यूनतम निवेश

इस पॉलिसी में पॉलिसी धारक द्वारा 15 लाख रुपए तक का निवेश न्यूनतम किया जाना होगा. अधिकतम निवेश की कोई सीमा पॉलिसी में नहीं रखी गई.  इस पॉलिसी को कम से कम 10 वर्षों के लिए खरीदना होगा और अधिकतम 40 वर्ष के लिए इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: Loan चुकाने के बाद अगर बैंक से नहीं लिया ये जरूरी डॉक्यूमेंट,तो इन भारी मुसीबतों में फंस जाएंगे आप

मैच्योरिटी तक मिलता है जीवन बीमा का कवरेज

जब धारक की पॉलिसी मैच्योर हो जाएगी तो  उसने जितना पैसा जमा किया है वह उसे वापस मिल जाएगा जैसे ही पॉलिसी बंद होगी जीवन बीमा का कवरेज भी बंद कर दिया जाएगा.यानी इस पॉलिसी को खरीदे जाने पर पॉलिसी धारक को मैच्योरिटी तक जीवन बीमा बिल्कुल मुफ्त मिलता है और पैसा भी सुरक्षित रहता है और अगर पॉलिसी धारक की में मृत्यु हो जाए तो जितना पैसा जमा किया है उससे ज्यादा पैसा भी मिल जाता है.

एकमुश्त पैसा भी कर सकते हैं जमा

पॉलिसी में जमा किए जाने वाले पैसे को पॉलिसी धारक द्वारा एक मुश्त भी जमा किया जा सकता है और उसके साथ मासिक,तिमाही,छमाही और सालाना पर भी जमा कर सकते हैं.

रेगुलर पेमेंट और एकमुश्त पेमेंट करने पर मिलेंगे अलग-अलग लाभ

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version