Site icon Bloggistan

Loan चुकाने के बाद अगर बैंक से नहीं लिया ये जरूरी डॉक्यूमेंट,तो इन भारी मुसीबतों में फंस जाएंगे आप

Cabinet Meeting Decision

RUPEES

Loan Tips: अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आज के समय में बहुत सारे लोग अक्सर लोन (Lone) ले लेते हैं. लोन लेने के बाद जब उसे पूरी तरह चुका दिया जाता है तब भी बहुत सारे लोग यह नहीं जानते कि उन्हें उस बैंक या लोन देने वाले वित्तीय संस्थान से NOC लेना बहुत जरूरी है. आइए समझते हैं एनओसी लेने के आपको क्या-क्या फायदे होते हैं.

सिविल स्कोर पड़ता पर बुरा प्रभाव

NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट न लेने पर आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है और दिक्कतों में एक बड़ी दिक्कत ये होती है कि  कई बार लोन पटाने के बाद भी आपका लोन बंद नहीं होता जिसके कारण आपका जो सिविल स्कोर होता है उस पर पर बुरा प्रभाव पड़ता है और वो खराब हो जाता है.जिसके कारण आपको भविष्य में जो लोन लेने होते हैं उन्हें लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें :PPF और GPF पर अब कितना मिलेगा ब्याज,जानें वित्त मंत्रालय निर्णय 

प्रॉपर्टी बेचने में आएगी परेशानी

अगर आप किसी प्रॉपर्टी को रखकर लोन लेते हैं और उसके बाद लोन चुकाकर उसे प्रॉपर्टी को बेचना चाहते हैं लेकिन आप बैंक से एनओसी नहीं लेते तो आपको उस प्रॉपर्टी को बेचने में परेशानी होगी क्योंकि बिना एनओसी के आप उसे जमीन को नहीं बेच पाएंगे. अगर उस प्रॉपर्टी पर आप भविष्य में लोन लेना चाहते हैं तब भी वह वित्तीय संस्थान एनओसी की मांग कर सकता है.

लग सकते हैं छुपे हुए चार्ज

बिना एनओसी के लोन देने वाला वित्तीय संस्थान छुपे हुए चार्ज को आपके ऊपर लगा सकता है और आपको पता भी नहीं पड़ेगा इसलिए जैसे ही अपना लोन आप पूरी तरह चुका दें तो उस वित्तीय संस्थान से तुरंत NOC ले लें.

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version