Site icon Bloggistan

ITR भरने वालों को खुशखबरी देने जा रहा है आयकर विभाग,इस बड़े प्लान पर कर रहा काम

ITR

ITR

ITR: इनकम टैक्स रिफंड प्राप्त करने वालों को आयकर विभाग एक बड़ी खुशखबरी देने वाला है. जी हां प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग और टैक्स रिफंड की समय अवधि जो फिलहाल 16 दिन है उसे घटाकर 10 दिन करने की योजना पर कम कर रहा है. आपको इसकी जानकारी के बारे में विस्तार से बताते हैं

Income Tax

अगले वर्ष 10 दिन हो सकती है समय सीमा

इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई होती है. इस साल 6. 77 करोड़ से भी ज्यादा आईटीआर दाखिल किए गए हैं. बता दें अगर कोई आइटीआर भरता है तो सरकार द्वारा उसका भुगतान होने में 20 से 45 दिन का समय लग जाता था जिसे आयकर विभाग ने इस वर्ष लगभग 16 दिन कर दिया है. अब आयकर विभाग की मंशा है कि इस 16 दिन से घटकर 10 दिन कर दिया जाए संभावना व्यक्त की जा रही है की अगले वित्तीय वर्ष से इसकी समय सीमा 10 दिन हो सकती है.

ये भी पढ़े :Gold Silver Price Today: सोने में गिरावट का दौर जारी,जानें सफेद और पीली धातु का आज का भाव

ITR कब कराना होता है वेरीफाई

विशेषज्ञों के मुताबिक आइटीआर भरने के बाद उसी वेरीफाई भी 30 दिनों के अंदर कराना पड़ता है. किसी व्यक्ति ने अपना आईटीआर अगर भरा है और उसमें कोई गलती हो जाती है तो उसे दोबारा अपना आईटीआर भरना पड़ेगा और लेकिन उससे पहले पहले वाले आईटीआर अनिवार्य वेरीफाई कराना पड़ेगा.

ITR से होते हैं यह फायदे

अगर कोई व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न भरता है तो उसे आसानी से किसी भी बैंक द्वारा लोन मिल जाता है. आइटीआर एक प्रकार से लोन को स्वीकृत कराने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होता है. जब कोई व्यक्ति आईटीआर फाइल करता है तो सरकार उसको कुछ छूट भी देती है.

इनको भरना होता है ITR

आपकेलिए  – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Exit mobile version