Business Idea
अगर आप अपना बिजनेस करने की सोच रहें हैं तो आप 10 हजार के छोटे से निवेश से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं. स्टेशनरी के कारोबार एक ऐसा कारोबार है जो कम निवेश से शुरू किया जा सकता है.फिर आप इसे धीरे धीरे बढ़ा सकते हैं. स्टेशनरी के प्रोडक्ट्स की मांग पूरे साल रहती है.स्टेशनरी की दुकान खोलना काफी फायदेमंद साबित होता है.
स्टेशनरी की सबसे ज्यादा मांग स्कूल -कॉलेज और ऑफिस में रहती है,जो कबी भी बंद नहीं होने वाले हैं.मतलब आपका व्यापार हमेशा चलता रहेगा और आप पैसे कमाते रहेंगे. इस कारोबार में उतरकर लाखों की कमाई आप कर सकते हैं.पूरे साल स्टेशनरी के सामानों (Stationery Products) की जबरदस्त मांग रहती है. इसलिए इस कारोबार में ग्रोथ की संभावनाएं भी अधिक हैं.
कम निवेश में शुरू हो सकता है बिजनेस :
आप अपने घर से इस बिजनेश की शुरुआत कर सकते हैं.अगर आपका घर रोड पर है, तो एक शॉप आप अपने घर पर निकाल कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इससे आपको दुकान की खरीद का निवेश बचेगा. अगर आप अपनी दुकान पर स्टेशनरी के ब्रांडेड प्रोडक्ट बेचते हैं, तो उसपर 30 से 40 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं. वहीं, लोकल प्रोडक्ट्स पर आपकी कमाई दो से तीन गुना हो सकती है. आप शुरू में 10 हजार रुपये लगाकर भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं और पेन, पेंसिल, नोटबुक बेचकर कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं. होल सेल के भाव में स्टेशनरी के आइटम खरीदकर स्कूल और कॉलेज में जाकर खुदरा कीमत पर बेच सकते हैं.
बिजनेस के लिए चुने सही लोकेशन:
स्टेशनरी की ज्यादातर शॉप स्कूल या फिर कॉलेज के बाहर देखने को मिलती हैं.जो शॉप स्कूल –कॉलेज के बाहर होती हैं उनमें बिक्री ज्यादा होती है. इस लिए अगर आप अपनी शॉप किसी स्कूल या फिर कॉलेज के पास शुरू करते हैं तो इसके चलने चांसेस ज्यादा बढ़ जाते हैं. स्टेशनरी के आइटम (Stationary Items) की डिमांड हर समय रहती हैं. अपनी स्टेशनरी की दुकान में बच्चों के गिफ्ट आप ऑप्शन के तौर पर रख सकते हैं.वहीं शादी के कार्ड, गिफ्ट कार्ड जैसी चीजें भी रखकर आप बेच सकते हैं. स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए आपको ‘शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट’ तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा एक ठीक-ठाक स्टेशनरी की दुकान खोलने के लिए 300 से 400 स्क्वायर मीटर जगह की जरूरत पड़ेगी.
कैसे आगे बढ़ाएं अपने बिजनेस को:
वैसे तो स्टेशनरी के बिजनेस में काफी स्कोप है.लेकिन अगर आप बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप आस-पास के स्कूलों से टाई-अप कर सकते हैं. स्कूल और कॉलेज से टाई-अप करने का आपको फायदा मिल सकता है. लेकिन इस सब के बीच जो सबसे जरूरी चीज है मार्केटिंग.आज कल किसी भी बिजनेस को बढ़ाने के लिए उसकी मार्केटिंग होनी बहुत जरूरी है.इस लिए आप अपने शॉप की मार्केटिंग करना ना भूलें.सोशल मीडिया एक बहुत अच्छा विकल्प है मार्केटिंग का, तो इस लिए आप सोशल मीडिया पर अपने शॉप की मार्केटिंग कर सकते हैं. वहीं पंपलेट छपवा कर आप स्कूल और कॉलेज में बांट सकते है और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं
ये भी पढ़ें : 5 Rupee Note: पांच रुपए का नोट आपको दिला सकता है, चमचमाती गाड़ी