Site icon Bloggistan

5 Rupee Note: पांच रुपए का नोट आपको दिला सकता है, चमचमाती गाड़ी

786 वाला 5 रुपए का नोट

अगर आप घर बैठे लखपती बनना चाहते हैं, तो ये आपके लिए सुनहरा मौका है. खास तरह का पांच रुपए का नोट आपको लखपती बना सकता है. इससे आप घर बैठे लाखों की कमाई कर सकते हैं. बिना किसी जीरो इन्वेस्टमेंट के आपके खाते में लाखों रुपए आ जाएंगे. कमाई का ये जबदस्त मौका आपके पास है.

पुराने पांच रुपए के नोट से आप करीब 35 हजार से 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. अगर आपकों पुराने नोटों के कलेक्शन का शौक है तो ये शौक अब आपको लखपति बनाएगा. कई बार हम सोचते हैं कि हम कम निवेश में कैसे कमाई करें. ये नोट आपको लाखों दिला सकता है, और घर बैठे ही आपकी किस्मत चमक सकती है. तो आपको इंतजार किस बात का है तुरंत अपनी तिजोरी में देखिए कहीं ये पांच का नोट आपके पास तो नहीं है, जो आपकी किस्मत बदल सकता है.

786 नंबर वाला पांच का नोट

नोट में होनी चाहिए ये खासियत :

किसी भी तरह के पांच के नोट से आप लाखों नहीं कमा सकते. इसके लिए आपके पास बाकायदा पांच रुपए का वो खास नोट होना चाहिए जिसे बेचकर आप हजारों से लाखों तक कमा सकें. इस खास तरह के नोट पर 786 नंबर (5 Rupee Note 786) छपा हो. इतना ही नहीं इस नोट पर ट्रैक्टर (5 Rupee Note With Tractor Value) भी बना होना चाहिए.अगर आपके पास इस तरह का नोट है तो फिर आपकी किस्मत चमक गई हैं. क्योंकि इस नोट के बदले में आप 2 लाख रुपए तक कमा सकते हैं.

कहां बेच सकते हैं नोट ?

आपके लिए ये जानना जरूरी है कि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से जारी ये नोट ‘एक्सट्रिमली रेयर’ (Extremely Rare) नोट माना गया है. ऐसे में अगर आपके पास ये नोट है, तो आप लकी हैं.इस नोट के बदले आपको कमाई का मौका मिल सकता है.कई वेबसाइटों पर पुराने नोट और सिक्कों की जबरदस्त खरीद-बिक्री की डिमांड रहती है.

कई कंपनियों में बढ़ी डिमांड :

आपको जान कर हैरानी होगी कि इस तरह के करेंसी नोट को ढूंढना मुश्किल होता है. लेकिन अगर आप के पास ये खास तरह का नोट है , तो आप इसके बदले 2 लाख रुपये तक पा सकते हैं. कई कंपनियां जैसे शॉपक्लूज (ShopClues) और मरुधर आर्ट्स पर आप  (Marudhar Arts) पर आप अपनी पुरानी करेंसी को घर बैठे अच्छे दामों पर बेच सकते  हैं. इतना ही नहीं (coinbazzar.com) पर भी पुराने नोटों की अच्छी खासी कीमत मिल जाती है.पर भी पुराने नोटों की अच्छी खासी कीमत मिल जाती है.

ये भी पढ़ें : Online shopping fake reviews: अगर आप भी 5 स्टार रेटिंग देखकर करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग? तो आपके लिए है ये खबर जरूरी

Exit mobile version