Maruti Suzuki: यदि आप कोई कार 5 लाख रुपये तक के बजट में खरीदना चाह रहे हैं तो Alto K10 और Alto 800 आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकते हैं. आज हम आपको इन दोनों कारों की बीच कम्पैरिजन करके बताएगें हैं कि कौन-सी कार बेस्ट है? मारुतिसुजुकी ने कुछ समय पहले ही बाजार में नई 2022 मारुति K10 को फिर से लॉन्च किया है. यह कंपनी की दूसरी सबसे किफायती कार बन गई है. वहीं दूूसरी ओर ऑल्टो 800 मारुति कंपनी की सबसे सस्ती कार है कार के दोनों मॉडल फोर व्हीलर गाङी खरीदने वालों के लिए एक पसंदीदा चाॅइस बनी हुई हैं.
अगर आप भी कोई 5 लाख रुपये के बजट में कार खरीदना चाहते हैं तो Alto K10 और Alto 800 आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं. हालांकि, अगर आप दोनों कार में से से किसी एक को खरीदना चाहते है और उसके चलते कन्फ्यूजन में हैं तो यहां आपको दोनों कारों की बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन-सी कार बेस्ट है?
साइज और डिजाइन में अंतर (Difference in size and design)
नए K10 के डिजाइन की बात करें तो इसे बिल्कुल नए डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. कुछ हद इस कार को सेलेरियो की तरह डिजाइन किया गया है. वहीं दूसरी तरफ Alto 800 अपनी पुराने लुक में ही बनी हुई है. हालांकि, ऑल्टो K10 को ब्रांड के प्रसिद्ध हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो कि ऑल्टो 800 से काफी हद तक बड़ा है. बात अगर साइज की करें तो करें तो K10 लंबाई, ऊंंचाई और व्हीलबेस के मामले में Alto 800 से बड़ी है, गौरतलब ये है कि चौड़ाई दोनों कारों की बराबर ही है.
माइलेज व इंजन में अंतर (Difference between mileage and engine)
नई Maruti K10 में 1.0L पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो हमें सेलेरियो में मिलता है. यह इंजन 66 bhp की अधिकतम पावर और 89 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या AAMT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. इसमें 24 km प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है. वहीं दूसरी ओर ऑल्टो 800 में एक छोटा 796 CC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 47 BHP की पावर और 69 एनएम पीक टॉर्क आउटपुट दे सकता है. इसमें पेट्रोल के साथ 22.05 km/lietre का माइलेज मिलता है, वहीं CNG के साथ इस कार में 31.59 km/kg का माइलेज मिल जाता है.
कीमत व फीचर्स में अंतर (Difference between price and features)
न्यू मारुति ऑल्टो K10 ऑल्टो 800 की तुलना में अधिक फीचर्स के साथ आती है. इसमें बड़े स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर भी मिल जाते हैं. हालांकि, ऑल्टो 800 भी सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ मौजूद है, लेकिन आधुनिक फीचर्स की कमी है. बात कीमत की करें तो ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.84 लाख रुपये एक्स शोरूम में है. तो वहीं दूसरी तरफ Alto 800 की कीमत 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये एक्स शोरूम के बीच है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Update: वॉट्सऐप अपने यूजर्स की इस बड़ी परेशानी को करने जा रहा है खत्म, पढ़ें पूरी खबर