Site icon Bloggistan

WhatsApp Update: वॉट्सऐप अपने यूजर्स की इस बड़ी परेशानी को करने जा रहा है खत्म, पढ़ें पूरी खबर

Whatsapp

Whatsapp

WhatsApp Update: अपने यूजर्स को अच्छे अनुभव देने के लिए WhatsApp एक से बढ़कर एक शानदार फिचर्स जोड़ता रहता है. लेकिन कई बार यूजर्स के लिए कई बार नए फीचर्स पर नजर रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है और वे न चाहते हुए भी नए फीचर्स से अनजान रह जाते हैं.

इसलिए हम आपको WhatsApp के आने वाले ऐसे नए फीचर के बारे में बताने वाले हैं.जो आपको व्हाट्सएप में होने वाले हर बदलाव के बारे में बताएगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार वॉट्सऐप कथित तौर पर एक नए चैटबॉट (Chatbot) की टेस्टिंग कर रहा है, जो आपको हर बार ऐप में एक नया फीचर जोड़े जाने पर जानकारी देगा.

चैटबॉट ऐसे करेगा यूजर्स की सहायता

वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, ऑफिशियस वॉट्सऐप चैटबॉट फिलहाल डेवलपमेंट की शुरुआती स्टेज में है. पब्लिकेशन द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि ऐप में एक नया वेरिफाइड चैटबॉट होगा. चैटबॉट की मदद से, यूजर्स ‘नए फीचर्स’, ‘टिप्स एंड ट्रिक’ और ‘प्राइवेसी और सेफ्टी’ के बारे में सबसे पहले जान पाएंगे.

#image_title

होगा सिर्फ वन-वे कम्युनिकेशन

वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर केवल बिजनेस अकाउंट को वेरिफाई करता है लेकिन उनके विपरीत, आप इस चैटबॉट का जवाब नहीं दे पाएंगे। यह केवल रीड-ओनली अकाउंट होगा, इसलिए इसमें हमेशा वन-वे कम्युनिकेशन होगा. दरअसल, चैटबॉट का उद्देश्य यूजर्स को वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में सूचित करना है न कि फीडबैक और कम्प्लेंट्स लेना है.

अगर आप वॉट्सऐप से संपर्क करना चाहते हैं, तो कंपनी द्वारा 2019 में लॉन्च की गई टिपलाइन सहित अन्य माध्यम भी हैं. यदि आप वॉट्सऐप चैटबॉट से मैसेज नहीं चाहते हैं, तो आप अकाउंट को ब्लॉक कर सकते हैं. यह फीचर अभी भी बीटा में है, इसलिए यह उन चुनिंदा यूजर्स को दिखाई दे सकती है जो बीटा प्रोग्राम में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें : Snapchat Update: स्नैपचैट यूजर्स को दे सकता है ये बड़ा झटका, पढ़ें पूरी खबर

Exit mobile version