Site icon Bloggistan

Low Budget Car: कम बजट वाली ये शानदार कार, बाजार में मचा रही है खूब धमाल,देखें धांसू फीचर्स की पूरी डिटेल

Budgetable car

#image_title

Low Budget Car: आज के इस बढ़ते दौर में जैसे-जैसे तकनीक विकास कर रही है वैसे-वैसे लोगों की उम्मीदें भी आसमान छू रही है. इस दौर में हर युवा का सपना होता है कि उसके पास एक आलीशान कार हो. लेकिन बजट कम होने के चलते काफी लोग कदम पीछे हटा लेते हैं.यदि आपका बजट 5.30 लाख तक का भी है. तो आप खुद की कार होने का सपना साकार कर सकते हैं. इस बजट में आपको हम कई प्रसिद्ध ब्रांड की गाड़ियां जैसे Renault KWID, Maruti Alto 800, Maruti S Preso ऐसी कई कार मिल जाएंगी. जोकि फीचर्स के मामले में भी काफी बेस्ट हैं. तो आइए जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में.

Budgetable car

Renault KWID

रेनॉल्ट क्विड रेनाॅ की सबसे सस्ती गाड़ी मानी जाती है. यह गाड़ी 2015 में लांच हुई थी फिलहाल इस कार को आप दो वैरियंट 800cc और 1000cc में खरीद सकते हैं. कीमत की बात करें तो यह कार आपको 4.64 लाख ( एक्स शोरूम ) के आसपास मिल जाती है.

Maruti Suzuki Alto 800

मारुति सुजुकी के यह कार मारुति सुजुकी अल्टो 800 काफी सस्ती और किफायती कार है. इस गाड़ी में 800 सीसी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 63Nm पीक टार्क और और 47.3 बीएचपी की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम है. यह गाड़ी 1 लीटर डीजल में करीब 22.5 किलोमीटर का माइलेज देती है. अल्टो 800 को आप एक्स शोरूम से 3.39 लाख रुपए में खरीद सकते हैं.

Maruti Siuzuki Selerio

अगर आपका बजट 5 लाख से कम है. तो मारुति सुजुकी सिलेरियो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है इस गाड़ी में अल्टो K10 जैसा 1 लीटर वाला डुएल जेट इंजन भी मिलता है. मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.5 लाख के आसपास बैठती है. हालांकि इस कार के अन्य वेरिएंट की कीमत 6 लाख के लगभग है.

Maruti S Preso

मारुति की सस्ती हैचबैक कार मारुति एस्प्रेसो की कीमत 4.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी के दावे के अनुसार यह कार 21.5 किलोमीटर का माइलेज देती है. इस कार में अल्टो K10 कार की तरह 1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है.

यह भी पढ़ें- E Dyroth – सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर दौड़ती है ये धांसू इलेक्ट्रॉनिक बाइक,जानें शानदार फीचर्स

Exit mobile version