Site icon Bloggistan

E Dyroth – सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर दौड़ती है ये धांसू इलेक्ट्रॉनिक बाइक,जानें शानदार फीचर्स

Tejas E Dyroth

#image_title

Tejas: आंध्र प्रदेश की स्टार्टअप कंपनी Eco Tejas भारत में इलैक्ट्रानिक बाइक लांच करने जा रही है पिछले कुछ समय जब से भारत में पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ है. तब ही से कुछ लोग इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तरफ रुख कर रहे हैं. इस बढ़ते रुख को देखकर भारतीय कंपनी तेजस मार्केट में धाकड़ इलेक्ट्रॉनिक बाइक लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का दावा है कि यह इलैक्ट्रानिक बाइक सिंंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज देती है इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक को खरीदने के लिए आप सरकार के Fame II के माध्यम से सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं.

Tejas E Dyroth

बैटरी व फीचर्स (Battery and Features)

Eco Tejas की इलेक्ट्रॉनिक बाइक E- Dyroth में आप स्पेयर बैटरी कैरी कर सकते हैं.स्पेयर बैटरी के सहायता से आप बाइक की रेंज को दोगुना कर सकते हैं यानी की 150 से आप इसे 300 किलोमीटर तक ले जा सकते हैं. इस कंपनी का डिजाइन हार्ले डेविडसन के अनुसार किया गया है. वहीं इस बाइक की टॉप स्पीड को आप 100 किलोमीटर तक पहुंचा सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह देश की पहली मेड इन इंडिया इलेक्ट्रॉनिक बाइक है.

कौन से शहरों में मिलेगी बाइक (In which cities will the bike be available)

Eco Tejas की E Dyroth बाइक महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,बिहार, हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश जैसे बड़े-बड़े शहरों में उपलब्ध होगी, हालांकि इस बाइक की आप प्री बुकिंग भी कर सकते हैं,


यह भी पढें- Honda Bikes: 80,000 वाली बाइक को अपना बनाएं सिर्फ 15000 में, 80 किलोमीटर का देती है माइलेज

Exit mobile version